Search

भू माफिया हावी, सरकारी सिस्टम हाईजैक, जब्त दो-दो हजार के नोट बदलने की कोर्ट ने दी इजाजत, पाक ने कराया अनंतनाग में आतंकी हमला, मिले सबूत, हजारीबाग जेल में पैसा दो मोबाइल लो समेत कई अहम खबरें पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में

Ranchi : गोड्डा जिले में भूमाफियाओं का सिस्टम काम कर रहा है. सरकारी सिस्टम फेल है. सरकार से वेतन लेने वाले अफसर व कर्मचारी, भू -माफियाओं के सिस्टम में फिट नहीं बैठते हैं, तो समय से पहले ही तबादला हो जाता है. गोड्डा के महागामा अंचल में सरकारी सिस्टम को भूमाफियाओं ने हाईजैक कर लिया है. भूमाफिया जो चाहते हैं, वह करवाते हैं. रांची के सदर थाना के पास अपराधियों से जब्त किये गए 2 करोड़ 57 लाख रुपए जमा हैं, यह पूरी राशि दो -दो हजार के नोटों के रूप में एक बैंक के बक्से में ताला लगा कर रखी गई है और ताले की चाबी केस के अनुसंधानकर्ता के पास है. केस के सूचक कनक ओझा के आग्रह को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने सदर थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि दो हजार के नोटों पर पाबंदी लगने से पहले जब्त किये गए 2 करोड़ 57 लाख रुपए को बदल दिया जाए. जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले के कूकेरनाग इलाके में आतंकी हमला पाकिस्तान ने कराया है. भारतीय सेना के हाथ बड़ा सबूत लगा है. भारतीय सेना की खुफिया इकाई पिछले पांच दिनों की क्रॉस बॉर्डर कॉल इंटरसेप्ट कर रही थी. इस इंटरसेप्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. अधिकारियों ने आतंकियों की बातचीत को इस काल में सुना तो पाया कि आतंकी पाकिस्तान में बैठ कर भारत में एक साथ कई हमले की योजना बना रहे थे. हजारीबाग के जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार में खूंखार खतरनाक अपराधी बंद हैं. ऐसे में कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद मोबाइल फोन जेल के अंदर पहुंच रहा है. यानी जेल में पैसे फेंको, सुविधाएं भोगा. जब भी पुलिस- प्रशासन के अधिकारी छापेमारी करते हैं, तो उनके हाथ कुछ भी नहीं लगता है. पिछले कुछ माह से ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/1-50.jpg"

alt="" width="1044" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/2-46.jpg"

alt="" width="1044" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/3-39.jpg"

alt="" width="1044" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/4-33.jpg"

alt="" width="1044" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/5-28.jpg"

alt="" width="1044" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/6-25.jpg"

alt="" width="1044" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/7-23.jpg"

alt="" width="1044" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/8-25.jpg"

alt="" width="1600" height="1248" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp