काटकर भारत के प्रवेश करने वाली तीन बांग्लादेशी युवतियों को मिली बेल
एसपी से लेकर डीजीपी रैंक के अधिकारियों के 76 चार पहिया वाहनों की होगी खरीददारी
एसपी से लेकर डीजीपी रैंक तक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के लिए 76 चार पहिया वाहनों की खरीद का एक अलग प्रस्ताव भी पिछले वित्तीय वर्ष में गृह विभाग को भेजा गया था और विचाराधीन है. हालांकि इससे पहले पुलिस अफसरों के लिए साल 2022 में इंडिगो व जेस्ट के स्थान पर 12 सियाज कार, समादेष्टा के लिए जिप्सी के स्थान पर 19 स्कार्पियो की खरीददारी की गई थी.पुलिस थाना के लिए 1255 छोटे चारपहिया वाहन और 1697 दोपहिया वाहनों की होगी खरीददारी
सभी पुलिस थानों के लिए कुल 1255 छोटे चारपहिया वाहन और 1697 दोपहिया वाहनों की खरीद का प्रस्ताव पिछले दिनों भेजा गया था, हालांकि यह अभी तक विचाराधीन ही है. इस साल अप्रैल महीने में 16 एसआरई जिलों में से 11 जिलों को हटा दिए जाने के कारण, छोटे चार पहिया वाहनों की अचानक कमी हो गई है. जिनका उपयोग पहले एसआरई के तहत किराये के आधार पर किया जाता था. इस वजह से इस वित्तीय वर्ष के लिए 754 छोटे चार पहिया वाहनों को किराये पर लेने का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा गया है. इसे भी पढ़ें -भारत">https://lagatar.in/virat-became-indias-most-valuable-celebrity-surpassed-ranveer/">भारतके सबसे वैल्यूएवल सेलिब्रिटी बने विराट, रणवीर को पछाड़ा, शाहरुख की ब्रांड वैल्यू में जबदस्त बढ़त [wpse_comments_template]