Search

जमशेदपुर के सरकारी विभागों के 150 मामले हाईकोर्ट में लंबित, सबसे अधिक जमीन विवाद के केस

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी विभागों के 150 मामले झारखंड हाईकोर्ट में विचाराधीन हैं. इसमें  सबसे अधिक लगभग 30 फीसदी मामले अंचल अधिकारी कार्यालयों के हैं. वहीं धालभूम अनुमंडल कार्यालय के 11, डीसीएलआर कार्यालय के 11 और शिक्षा विभाग से 16 मामले हाईकोर्ट में विचाराधीन हैं. इतनी संख्या में मामलों के लंबित रहने पर उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों से लोक अभियोजक से मंतव्य प्राप्त कर जल्द जवाब दाखिल करने और सुनवाई निष्पादित कराने का आदेश दिया. इसे भी पढ़ें : शिक्षक">https://lagatar.in/teachers-day-president-will-honor-44-teachers-a-teacher-from-jharkhand-also-included/">शिक्षक

दिवस : 44 शिक्षकों को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित, झारखंड के एक टीचर भी शामिल
इससे पहले उपायुक्त ने सभी विभागों की हाईकोर्ट में लंबित मामलों की बारी-बारी से समीक्षा की. जिन मामलों में प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने की जरूरत है. उसे प्राथमिकता देते हुए कार्रवाई करने के लिए कहा. डीसी ने कहा कि जिन मामलों में कानूनी सलाह और दस्तावेज जमा करने की जरूरत है. उन मामलों की सूची बनाकर जल्द निपटारा करने का आदेश दिया.  बैठक में एसडीएम धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा अधीक्षक, अंचल अधिकारी व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp