Search

झार राफ्ट नेक्स्ट 2023 के लिए 150 मॉडलों ने दिया ऑडिशन

Ranchi: रविवार को वाम्स इवेंट के बैनर तले इन्फ्लुएंसर अवार्ड और झार राफ्ट नेक्स्ट (सीजन-2 ) का ऑडिशन रोटरी क्लब में आयोजित किया गया, जिसमें झारखंड के हर शहर से 150 मॉडलों ने ऑडिशन दिया. मुख्य अतिथि के रूप में रांची विधायक सी.पी सिंह उपस्थित थे. वाम्स इवेंट निदेशक वसीम आलम ने बताया कि झार राफ्ट नेक्स्ट ग्रैंड फिनाले में झारखंड के हर शहर से उभरते 15 फ़ैशन डिजाइनर को ड्रेस रिप्रेजेंट करने का मौका दिया जाएगा. साथ ही कार्यक्रम में उभरते 33 इन्फ्लुएंसर को झार इन्फ्लुएंसर अवार्ड से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विशेष अतिथि में डॉ.सौरभ चौधरी , तनुश्री दत्ता, साबिर हुसैन, रश्मी साहा, डेज़ी सिन्हा थी. जूरी मेंबर में सुतापा नंदी, साधना कुमार, मयंक सिंह, विक्की करमाली, निधि गुप्ता, सिमरन बरनवाल, पूजा लकड़ा मौजूद रही. ऑर्गेनाइजिंग टीम शाहिद रहमान, दिलबीर सिंह, मुजाहिद खान, अरशद उबैद, आर्य फ्रांसिस और शेफाली छाया ने योगदान दिया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/raft-44-66666.jpg"

alt="" width="834" height="556" />

झार इन्फ्लुएंसर अवार्ड से सम्मानित इन्फ्लुएंसर

नितीश, मिस्टर सोनू, आशी आयुषी सिंह, मनीषा साहू, अंजलि महतो, प्रियंका लकड़ा, तरनजीत सिंह, वसीम राजा, रोहन सिंह, अंजलि बानरा, आसिफ अंसारी, प्रिया प्रियंका, नेहा कुजूर, कनकलता कुजूर, किशन कुमार, हेमन्त कुमार सिंह, एरियाना टिर्की, संध्या तिर्की, शशि, सुमेश उरांव, अमन कच्छप, साजन प्रतीक, छोटी बरनवाल, श्रुति सेनापति, मिस्टर हर्ष, अभिलाष कुमार, फैजल राज, अलीशा खान, रूपम कुमारी, अयान, ज्योति महतो, गगनदीप सिंह, अमन. इसे भी पढ़ें- प्रशासनिक">https://lagatar.in/administrative-service-association-warned-the-government-to-go-on-strike/">प्रशासनिक

सेवा संघ ने सरकार को दी कलम बंद हड़ताल पर जाने की चेतावनी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp