Ranchi: सहयोगी के साथ मारपीट के विरोध में नगर निगम के 150 कर्मियों ने बुधवार को धरना दिया. निगमकर्मी इसके विरोध में बकरी बाजार स्थित निगम शेड पर धरना शुरू कर दिया. बताते चलें कि मंगलवार देर रात हिंदीपीढी इलाके में पानी पहुंचाने गए निगम कर्मी के साथ मारपीट की गई थी. मारपीट का आरोप हिंदपीढ़ी के रहने वाले बबलू अंसारी पर है. जब मामला तूल पकड़ने लगा तब मेयर आशा लकड़ा मौके पर पहुंची.
">https://lagatar.in/category/jharkhand/south-chotanagpur-division/"> रांची की लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें... मेयर के उनके आश्वासन के बाद निगम कर्मी काम पर वापस लौटे. टैंकर चालक कौशलेन्द्र कुमार ने मेयर को बताया कि निजाम नगर निवासी बबलू अंसारी छोटे से डिब्बे में पानी मांग रहा था. जब उसे पानी देने से मना कर दिया तो बबलू अंसारी ने मुझे बेरहमी से पीटा और कपड़े भी फाड़ दिए. इसके बाद मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकला. इसे भी पढ़ें-
BIG">https://lagatar.in/ed-reached-harmu-residence-regarding-prem-prakash-will-be-questioned/">BIG
BREAKING : प्रेम प्रकाश को लेकर हरमू स्थित आवास पहुंची ईडी टीम, होगी पूछताछ आरोपी पर कार्रवाई की मांग
मेयर ने घटना पर विरोध जताते हुए कहा कि रात 9 बजे जाकर निगम कर्मी लोगों की सेवा कर रहे हैं. इसके बावजूद इन्हें पीटा जा रहा है. कपड़ा फाड़ा जा रहा है. यह हिंदपीढ़ी की पहली घटना नहीं है. जो भी व्यक्ति ने निगमकर्मी पर हाथ उठाया है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस मौके पर आशा लकड़ा ने हिंदपीढी थाना को फोन पर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की. [wpse_comments_template]
Leave a Comment