Ranchi : सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर में प्रोन्नत हुए 150 पुलिस पदाधिकारियों का आठ सप्ताह का प्रशिक्षण होगा. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है.
जारी आदेश में कहा गया हैं कि यह प्रशिक्षण झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए प्रोन्नत हुए 150 पदाधिकारियों को सात दिसंबर 2025 तक अकादमी में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
तीन चरणों में होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
- पहला चरण : आठ दिसंबर 2025 से तीन जनवरी 2026 तक झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में प्रशिक्षण होगा.
- दूसरा चरण : पांच जनवरी 2026 से 24 जनवरी 2026 तक प्रोन्नत पदाधिकारियों के संबंधित जिला, इकाई में व्यवहारिक प्रशिक्षण होगा.
- तीसरा चरण : 27 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग में प्रशिक्षण होगा.
नए आपराधिक कानून पर प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम में अब नए अपराधिक कानून के तहत प्रशिक्षण संचालित कराना सुनिश्चित किया गया है. झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग को यह निर्देश दिया गया है कि प्रशिक्षुओं को तीन हफ्ते के जिला व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षुओं का ग्रुप प्रोजेक्ट निर्धारित कर किसी सक्षम पदाधिकारी को ग्रुप कॉर्डिनेटर बनाया जाए और उन्हें अपने-अपने जिले और इकाई में भेजा जाए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment