Search

रामगढ़: 150 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Ramgarh: अंजुमन फरोग ए उर्दू रामगढ़ जिला इकाई के तत्वावधान में रविवार को गर्ल्स उर्दू हाई स्कूल चितरपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन रामगढ़ महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डॉ शारदा प्रसाद ने किया. वहीं समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी हाजी रईस खान व विशिष्ट अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय उर्दू विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ एस जेड हक, अंजुमन फरोग ए उर्दू के अध्यक्ष मो इकबाल मौजूद थे. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि उर्दू कोई ऐसी वैसी भाषा नहीं है, बल्कि हिंदुस्तान में जन्मी पली बढ़ी विकसित भाषा है. इसमें मिठास है, तहजीब है और आदाब है. आज भी हिंदुस्तान की अवाम उर्दू ही बोलते हैं और जो उर्दू नहीं बोलते हैं वह भी हिंदी के साथ उर्दू के असंख्य शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि आप सभी बच्चे उर्दू भाषा को आगे बढ़ाते हुए अपने भविष्य को भी उज्ज्वल बना सकते हैं. इसके लिए एकाग्रचित्त होकर मेहनत करे, सफलता जरूर मिलेगी. वहीं मुख्य वक्ता विनोबा भावे विश्वविद्यालय उर्दू विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एस जेड हक ने कहा कि उर्दू विश्व की दूसरी बड़ी जुबान है. उर्दू भारतीय उप महाद्वीप के अलावा दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी बोली जाती है. यह किसी धर्म विशेष की भाषा नहीं है, बल्कि अवाम की जुबान है. यह धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देती है, मुहब्बत का पैगाम देती है. इसे धर्म विशेष से जोड़कर देखना गलत है. प्रेमचंद से लेकर पंडित रघुपति सहाय और आज के गोपीचंद नारंग इसके मिसाल हैं. तत्पश्चात उर्दू विषय में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता चास कॉलेज उर्दू विभाग के पूर्व प्राध्यापक डॉ. मो अब्दुल्ला ने की, जबकि संचालन आयोजन समिति के सचिव डॉ शाहनवाज खान ने किया. स्वागत भाषण मो. रफिकुल्लाह व धन्यवाद ज्ञापन अंजुमन फरोग ए उर्दू के प्रोग्राम समन्वयक मोअज्जम अली सिद्दीकी ने किया. मौके पर डॉ शगुफता बानो, रजीदा खानम, अरशद जमाल, मास्टर मुनव्वर हुसैन, सरफराज अहमद कादरी, मेराजुद्दीन, दिलवर अहमद, मो अफजल खान, मो जलील अहमद, प्रो. कुर्रतुल ऐन, इब्राहिम अहमद, आमिर हुसैन, नजीर अहमद, हाजी रईस खान, नसीम अख्तर, मो सताऊल्लाह अंसारी, सोहेल अंसारी, तौसीफ आलम, इकबाल अहमद इत्यादि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/kejriwal-reached-the-supreme-court-against-the-stay-of-delhi-high-court-hc-has-put-a-stay-on-the-bail/">दिल्ली

हाईकोर्ट के स्टे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल, HC ने जमानत पर लगाई है रोक…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp