Ranchi: रांची रेलवे स्टेशन से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 1500 जनजातीय यात्रियों को महाकुंभ प्रयागराज के लिए रवाना किया. यह यात्रा वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा आयोजित की गई थी. संजय सेठ ने सभी यात्रियों पर पुष्पवर्षा की और सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में जनजातीय यात्रियों की महाकुंभ यात्रा भारत की समृद्ध विरासत और आस्था का प्रतीक है. इसे भी पढ़ें -FIITJEE">https://lagatar.in/process-of-seizing-bank-accounts-related-to-fiitjee-coaching-institute-continues-news-of-crores-of-rupees-deposited/">FIITJEE
कोचिंग संस्थान से जुड़े बैंक खाते सीज किये जाने की प्रक्रिया जारी, करोड़ों रुपए जमा होने की खबर
रांची रेलवे स्टेशन से 1500 जनजातीय यात्री महाकुंभ के लिए रवाना

Leave a Comment