Munger: बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. लेकिन पुलिस का अभियान भी जारी है. इसी क्रम में पुलिस ने एक शराब तस्कर को पकड़ा. वह ऑफिस फाइल के बीच वाले भाग को काट कर उसमें विदेशी शराब के टेट्रा पैक को सेट कर तस्करी करने में लगा था. गुप्त सूचना के आधार पर कासिम बाजार थाना पुलिस ने लल्लू पोखर पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति मो इरफान की तालाशी ली गयी तो कई थैलों में ऑफिस फाइल थे. जब पुलिस ने उन फाइलों को निकाला तो वह दंग रह गई.
फाइलों में शराब का टेट्रा पैक सेट किया गया था
दरअसल पुलिस को चकमा देने के लिए उन फाइलों को बीच से काट कर उसमें शराब का टेट्रा पैक सेट किया गया था. जब पुलिस ने गिनती की तो 152 लीटर विदेशी शराब टेट्रा पैकेट जब्त किया गया. इस मामले में मुंगेर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि ऑफिस फाइल के बीच को काट कर उसमें शराब तस्करी की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर कासिम बाजार थाना की पुलिस लल्लू पोखर पेट्रोल पंप के पास से 152 लीटर टेट्रा पैक के साथ एक व्यक्ति मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – हिंदुओं के खिलाफ लोगों को भड़का रहे खड़गे, यह हिंसा का खुला आह्वान : भाजपा
Leave a Reply