पर आवेदनों की स्थिति देखी जा सकती है.
9 फरवरी से पहले जमा करना होगा पेंडिंग दस्तावेज
इसी के साथ सहायक नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि जिन आवेदकों का नाम पेंडिंग सूची में है. वैसे आवेदक अपने दस्तावेज के साथ दी गई पावती पर्ची की छाया प्रति को साथ में लगाते हुए निगम कार्यालय के भूतल के काउंटर पर 9 फरवरी तक जमा कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-will-dedicate-statue-of-ramanujacharya-to-nation-today-who-is-saints-of-sanatan-tradition/">पीएमआज सनातन परंपरा के संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी देश को समर्पित करेंगे
लॉटरी के माध्यम से होगा आवंटन
सभी मांगे गए दस्तावेज जमा करने के उपरांत ही चयनित लाभार्थियों को लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटन की सूचना विज्ञापन के माध्यम से प्रकाशित की जाएगी. बताते चलें कि 1008 आवासों के लिए 1551 आवेदन आए थे. जिसमें 574 आवेदन को पेंडिंग में रखा गया है. इनमें से सबसे ज्यादा आवेदन को इनकम सर्टिफिकेट, वोटर आईडी कार्ड के कारण पेंडिंग में रखा गया है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-will-dedicate-statue-of-ramanujacharya-to-nation-today-who-is-saints-of-sanatan-tradition/">पीएमआज सनातन परंपरा के संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी देश को समर्पित करेंगे [wpse_comments_template]

Leave a Comment