Search

पीएम आवास लाइट हाउस के लिए आये 1521 आवेदन, 574 पेंडिंग

Ranchi : रांची नगर निगम को पीएम आवास शहरी लाइट हाउस प्रोजेक्ट के लिए 1521 आवेदन मिले हैं. जिनसे 574 आवेदनों को पेंडिंग रखा गया है. बता दें कि धुर्वा में कुल 1008 लाइट हाउस आवंटन होना है. निगम क्षेत्र के भूमिहीन, बेघर, रेंटरों के बीच लाइट हाउस का आवंटन होना है. सही दस्तावेज जमा करने हेतु पेंडिंग आवेदकों की सूची निगम की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी. www.ranchimunicipal.com">http://www.ranchimunicipal.com">www.ranchimunicipal.com

 
पर आवेदनों की स्थिति देखी जा सकती है.

9 फरवरी से पहले जमा करना होगा पेंडिंग दस्तावेज

इसी के साथ सहायक नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि जिन आवेदकों का नाम पेंडिंग सूची में है. वैसे आवेदक अपने दस्तावेज के साथ दी गई पावती पर्ची की छाया प्रति को साथ में लगाते हुए निगम कार्यालय के भूतल के काउंटर पर 9 फरवरी तक जमा कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-will-dedicate-statue-of-ramanujacharya-to-nation-today-who-is-saints-of-sanatan-tradition/">पीएम

आज सनातन परंपरा के संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी देश को समर्पित करेंगे

लॉटरी के माध्यम से होगा आवंटन

सभी मांगे गए दस्तावेज जमा करने के उपरांत ही चयनित लाभार्थियों को लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटन की सूचना विज्ञापन के माध्यम से प्रकाशित की जाएगी. बताते चलें कि 1008 आवासों के लिए 1551 आवेदन आए थे. जिसमें 574 आवेदन को पेंडिंग में रखा गया है. इनमें से सबसे ज्यादा आवेदन को इनकम सर्टिफिकेट, वोटर आईडी कार्ड के कारण पेंडिंग में रखा गया है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-will-dedicate-statue-of-ramanujacharya-to-nation-today-who-is-saints-of-sanatan-tradition/">पीएम

आज सनातन परंपरा के संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी देश को समर्पित करेंगे
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp