Ranchi : झारखंड समेत देशभर के 16 आईपीएस केंद्र में एडीजी रैंक में इंपैनल हुए हैं. इनमें झारखंड कैडर के 1993 बैच के आईपीएस एमएस भाटिया भी शामिल हैं. आईपीएस एमएस भाटिया झारखंड में डीजी रैंक के अधिकारी है और केंद्र में उन्हें एडीजी रैंक के पैनल में शामिल किया गया है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पूरे देश के 1992, 1993, 1994 और 1995 बैच के आईपीएस अधिकारियों के लिए एडीजी व आईजी समानांतर पद पर इंपैनल करने का विचार किया था. इसके तहत देशभर के अलग-अलग राज्यों के कुल 16 आईपीएस एडीजी रैंक में इंपैनल हुए हैं. इनमें झारखंड कैडर के 1993 बैच के एक आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं.