98 पर सड़क हादसे में गयी अधेड़ की जान, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर बोला हमला आवेदन में यह भी कहा गया है कि लगता है क जलमिनार लगाकर सरकारी राशि का गबन करना ही मुखिया का उद्देश्य था. उऩ्होंने अधिकारियों से अविलंब जांच कराने की मांग की है. आवेदन में यह भी कहा है कि बरवाडीह गांव में तीन सोलर जनमिनार, भितरपांती में तीन, बरडंडा में तीन, पटखौलीया में एक सहित कुल 16 जलमिनार लगाये गये है. मुखिया व पंचायत सेवक की मिलीभगत से ग्रामीणों के लिए न तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो सकी, न ही पंचायत का विकास हुआ. उन्होंने कहा है कि ग्रामीणों को न्याय नहीं मिला, तो बाध्य होकर पंचायत की जनता आंदोलन करेगी. आवेदन में हस्ताक्षर करने वालों में मुख्य रूप से समाजसेवी अनिल कुमार चंद्रवंशी, संजय पाल, विजय कुमार यादव, महेंद्र पाल, विकास पाल, ललन पासवान सहित कई ग्रामीणों का नाम शामिल हैं.
कुछ जलमिनार तकनीकी खराबी होने के कारण बंद हैं
इस संबंध में बरडंडा पंचायत की मुखिया तेतरी देवी व मुखिया प्रतिनिधि सुदर्शन राम ने कहा कि पंचायत में 12 सोलर जलमिनार लगाये गये हैं. कुछ जलमिनार तकनीकी खराबी होने के कारण बंद हैं. उन्होंने यह भी कहा की कुछ जलमिनार का सोलर खराब हुआ था, जिसे एजेंसी को भेजा गया है. जल्द ही सभी खराब पड़ा जलमिनार को दुरूस्त कराया जायेगा. इसे भी पढ़ें – आरसीआईटी">https://lagatar.in/academic-session-2021-25-of-b-tech-begins-in-rcit-college-inaugurated-by-the-chancellor/">आरसीआईटीकॉलेज में बी-टेक का शैक्षणिक सत्र 2021-25 शुरू, कुलाधिपति ने किया उद्घाटन [wpse_comments template]
Leave a Comment