Chhapra: सोनपुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन का छापेमारी अभियान जारी है. इसी क्रम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 ट्रक और 2 पिकअप सहित कुल सोलह वाहनों को जब्त किया. इन वाहनों में अवैध रूप से बालू लदी हुई थी. पुलिस ने इस मामले में नौ चालकों को भी गिरफ्तार किया. सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि शिवबच्चन चौक के पास और कुशवाहा चौक के पास चलाए गए छापेमारी अभियान में यह कार्रवाई की गई. पुलिस ने दोनों मामलों में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. यह कार्रवाई अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की मुहिम का हिस्सा है.
पुलिस का कहना है कि वे अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे. इसी प्रकार मंगलवार को भी अवैध खनन के खिलाफ छापामारी के क्रम में सोनपुर थाना क्षेत्र के कुशवाहा चौक के पास अवैध बालू लदे दो पिकअप को पकड़ा गया तथा दो चालक एवं एक पासिंगकर्ता को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई. राजनंदन ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त है. इसे लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जो भी इसमें लिप्त होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – भाजपा अपने आंतरिक सर्वे में मिल्कीपुर हार रही थी, इस कारण टले चुनाव : अखिलेश यादव
[wpse_comments_template]