Search

16 साल के ग्रैंड मास्टर प्रागननंदा ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन को हराकर भारत का मान बढ़ाया

Chennai : सोमवार की सुबह भारत के लिये खेल की एक अच्छी खबर आयी. प्रगाननंदा ने शतरंज में अपनी शानदार चालों से दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी को पस्त कर दिया. उन्होंने 39 चाल में बाजी अपने नाम कर ली. इसके साथ ही कार्लसन के विजयी अभियान पर भी विराम लग गया. सच तो यह है कि प्रगाननंदा ने काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को चौंकाया.भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगाननंदा ने ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को हराकर बड़ा उलटफेर किया. उन्होंने इस तरह से कार्लसन के विजय अभियान पर भी रोक लगाई जिसने इससे पहले लगातार तीन बाजियां जीती थीं. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-work-started-to-remove-duplicate-voters-names-from-the-list/">धनबाद

:  डुप्लीकेट वोटरों का नाम सूची से हटाने का काम शुरू

भारतीय ग्रैंडमास्टर के इस जीत से आठ अंक हो गए हैं

भारतीय ग्रैंडमास्टर के इस जीत से आठ अंक हो गए हैं और वह आठवें दौर के बाद संयुक्त 12वें स्थान पर हैं. पिछले दौर की बाजियों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले प्रगाननंदा की कार्लसन पर जीत अप्रत्याशित रही. उन्होंने इससे पहले केवल लेव आरोनियन के खिलाफ जीत दर्ज की थी.इसके अलावा प्रगाननंदा ने दो बाजियां ड्रॉ खेलीं जबकि चार बाजियों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने अनीश गिरी और क्वांग लीम के खिलाफ बाजियां ड्रॉ कराई थी जबकि एरिक हैनसेन, डिंग लिरेन, जॉन क्रिज़स्टोफ डूडा और शखरियार मामेदयारोव से उन्हें हार झेलनी पड़ी थी. कुछ महीने पहले नार्वे के कार्लसन से विश्व चैंपियनशिप का मुकाबला हारने वाले रूस के इयान नेपोमनियाचची 19 अंक के साथ शीर्ष पर हैं. उनके बाद डिंग लिरेन और हैनसेन (दोनों 15 अंक) का नंबर आता है। एयरथिंग्स मास्टर्स में 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp