Giridih : प्रतिभा विकास क्लब और झारखंड फिजिकल एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में 21 अगस्त को गिरिडीह स्टेडियम में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व खिलाड़ियों को संबोधित करते क्लब के सचिव नुरुल होदा ने कहा कि खेलकूद में दौड़ का महत्वपूर्ण स्थान है. दौड़ चाहे 100 मीटर का हो या 25 किलोमीटर का. दौड़ शरीर को स्वस्थ रखता है. प्रतियोगिता में तीन ग्रुप ने भाग लिया. प्रतियोगिता का परिणाम ये रहा- बॉयज ए ग्रुप में अमन प्रथम, लखन कुमार द्वितीय तथा देवानंद तृतीय स्थान पर रहे. बॉयज ग्रुप बी में नितेश कुमार प्रथम, मिथुन कुमार द्वितीय और संजय कुमार तृतीय स्थान पर रहे. महिला ग्रुप में पिंकी कुमारी प्रथम, रजनी सोरेन द्वितीय और हेमंती सोरेन तृतीय स्थान पर रहीं. प्रतियोगिता के आयोजन में क्लब के मो. सहदाब, मो. अली, अशोक रजक, राजू राणा, शिव कुमार दास व इम्तियाज लालू का सराहनीय योगदान रहा. सभी विजेताओं को क्लब की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=394419&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : आगामी 18 व 19 सितंबर को पोलियो उप राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस [wpse_comments_template]
गिरिडीह स्टेडियम में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

Leave a Comment