लगातार दूसरे दिन कोरोना से 1000 से ज्यादा मौतें
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 1,192 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. लगातार दूसरे दिन देशभर में 1000 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है. इससे पहले मंगलवार को 1192 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया था. जबकि सोमवार को 959, रविवार को 893 और शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था. https://twitter.com/ANI/status/1488720661501849601कोरोना केस लगातार हो रहे कम
कोरोना केस की बात करें तो बुधवार यानी आज 1.61 लाख केस मिले. इससे पहले मंगलवार को 1.67 लाख, सोमवार को 2.09 लाख केस सामने आये थे. वहीं रविवार को 2,34,281 और शनिवार को कोरोना के 2,35,532 नये मरीज मिसले थे. मंगलवार की तुलना में आज 3.4 फीसदी कम केस आये. इसे भी पढ़े : देश">https://lagatar.in/ranchi-at-number-four-among-100-smart-cities-of-the-country-jharkhand-still-number-1-in-the-category-of-states/">देशके 100 स्मार्ट शहरों में रांची चौथे नंबर पर, राज्यों की श्रेणी में झारखंड अभी भी नंबर 1
रिकवरी रेट 94.91 फीसदी पर पहुंची
आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 2,81,109 लोगों ने कोरोना के मात दी. अब तक 3,95,11,307 मरीज स्वस्थ हो चुके. देश में रिकवरी रेट 94.91 फीसदी पहुंच गया. जबकि पॉजिटिविटी रेट 9.26 फीसदी है. अब तक वैक्सीन की 167.29 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है.इन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज
भारत में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज पांच राज्यों से मिल रहे हैं. जिसमें सबसे खराब स्थिति केरल की है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 51,887 केस सामने आये. जबकि तमिलनाडु में 16,096, महाराष्ट्र में 14,372, कर्नाटक में 14,366 और गुजरात में 8,338 नये मामले मिले. इन 5 राज्यों से अकेले 65.1 फीसदी केस सामने आये. जबकि केरल से अकेले 32.15 प्रतिशत केस मिले. इसे भी पढ़े : Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-2-deaths-due-to-corona-in-24-hours-622-new-patients-found-active-case-4372/">JharkhandCorona Update : 24 घंटे में कोरोना से 2 की मौत, 622 नये मरीज मिले, एक्टिव केस 4372 [wpse_comments_template]

Leave a Comment