Ranchi : नए आपराधिक कानून को लेकर 163 मास्टर ट्रेनर को E-SAKHYA एप का प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण गुरूवार को अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय होटवार में दिया गया. जिसमें झारखंड पुलिस की पूर्व से चयनित प्रशिक्षण 163 मास्टर ट्रेनरों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का संचालन राज्य सूचना विभाग पदाधिकारी एनआईसी झारखंड द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में एडीजी आधुनिकीकरण और प्रशिक्षण सुमन गुप्ता सहित प्रशिक्षण गृह विभाग द्वारा गठित कमेटी के सभी सदस्य शामिल हुए. इसे भी पढ़ें -Ranchi">https://lagatar.in/ranchi-a-war-against-drugs-helpline-number-released-for-information-about-ongoing-business/">Ranchi
: एक युद्ध नशे के विरुद्ध, चल रहे कारोबार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी [wpse_comments_template]
नए आपराधिक कानून पर 163 मास्टर ट्रेनर को E-SAKHYA एप का मिला प्रशिक्षण

Leave a Comment