Medninagar (Palamu) : पलामू जिले में तेजी से मिल रहे कोरोना संक्रमितों के बीच स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. बुधवार को जिले में 52 संक्रमित कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. कोविड केयर सेंटर में भर्ती संक्रमित स्वस्थ होने के बाद घर चले गये. बुधवार को 2894 लोगों की कोरोना जांच हुई, तो 163 नये संक्रमितों की पहचान हुई है. नये संक्रमितों में विश्रामपुर में सात, हुसैनाबाद में 30, मनातू चार, चैनपुर में 27, मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में 50, सदर प्रखंड में 26, लेस्लीगंज में तीन, पांकी में 11, हरिहरगंज में तीन व पाटन में दो लोग शामिल हैं. संक्रमितों को उपचार के लिए मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर के अलावा प्रखंडों में स्थित कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. फिलहाल जिले भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 849 पहुंच गया है. फिलहाल जिले में एक्टिव केस की संख्या 640 है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-police-association-team-took-stock-of-nawa-bazar-police-station/">झारखंड
पुलिस एसोसिएशन की टीम ने नावा बाजार थाना का लिया जायजा [wpse_comments_template]
पलामू में फिर मिले कोरोना के 163 नये मरीज

Leave a Comment