हेहल स्पोर्टिंग का दो दिवसीय टीम चयन शिविर सम्पन्न, नामों की घोषणा शीघ्र

Ranchi : हेहल स्पोर्टिंग क्लब का दो दिवसीय टीम चयन शिविर रविवार को सम्पन्न हो गया. इस शिविर में रांची जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत खेले जाने वाले लीग मैचों के लिये पांच टीमों का चयन होगा. मालूम हो कि हेहल स्पोर्टिंग की टीमें जिला क्रिकेट लीग के ए तथा बी डिविजन क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती है. शिविर में टीमों का चयन हेहल स्पोर्टिंग के अध्यक्ष डा. अरुण उरांव (सेवा निवृत आईपीएस), सचिव कैलाश सिंहदेव, संजय मिश्र, प्रशिक्षक सौमित्र पटनायक, पंकज तिर्की, कमल शाहदेव तथा शक्ति तिर्की की देख रेख में किया गया. दो दिवसीय टीम चयन शिविर में दो सौ से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. बताया गया कि चयनित टीमों के नामों की घोषणा शीघ्र ही की जायेगी. [wpse_comments_template
Leave a Comment