Search

लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में झामुमो ने हजारीबाग में भी निकाला कैंडल मार्च, किसानों के समर्थन में लगाये नारे

Hazaribagh : लखीमपुर खीरी  घटना के विरोध में झामुमो ने मंगलवार को हजारीबाग में कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च इंद्रपुरी चौक से मेन रोड होते हुए झंडा चौक पहुंचा. झंडा चौक पर घटना में मारे गये किसानों को श्रद्धांजलि दी गयी एवं किसानों के समर्थन में नारे लगाए गए. इसे भी पढ़ें -माता">https://lagatar.in/irctc-will-provide-sightseeing-tour-of-north-india-including-mata-vaishno-devi/">माता

वैष्णो देवी समेत उत्तर भारत के दर्शनीय स्थलों का दर्शन कराएगी आईआरसीटीसी

घटना की जितनी निंदा की जाये कम है : शंभूलाल 

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए झामुमो हज़ारीबाग जिला अध्यक्ष शंभूलाल ने कहा कि  भाजपा  सरकार लगभग एक साल से चल रहे किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है, पर असफल होने पर लखीमपुर जैसी बर्बर घटना को अंजाम दे रही है. जिसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है. कहा गया कि भाजपा की सरकार निरंकुश हो गयी है. शंभूलाल ने कहा कि अब तक लगभग 600 से ज्यादा किसान  शहीद हो  चुके हैं, लेकिन सरकार किसानों से बात करने के बजाय उन्हें रौंदने का काम कर रही है. किसानो के साथ इस तरह का कृत्य  मानवता को शर्मसार करता है. हमारा देश कृषि प्रधान देश है और करोड़ों लोगों की जीविका खेती किसानी पर निर्भर है. अडानी, अंबानी नहीं किसान इस देश के मालिक हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा अन्नदाताओं के साथ अन्याय बर्दास्त नहीं करेगी. झामुमो ने धनबाद में भी कैंडल मार्च निकाला. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp