Ranchi : झारखंड पुलिस ने अपने पुलिसकर्मियों और उनके निकट परिजनों को गंभीर बीमारियों के इलाज में बड़ी आर्थिक सहायता प्रदान की है. झारखंड पुलिस सहाय्य एवं कल्याण कोष से 516 पुलिसकर्मियों को 1 करोड़ 69 लाख रुपये की राहत राशि स्वीकृत की गई है.
यह राशि मुख्य रूप से हार्ट सर्जरी, किडनी के इलाज सहित अन्य महंगी चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए मंजूर की गई है. ये सहायता उन पुलिसकर्मियों को दी जा रही है, जिन्होंने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पुलिस मुख्यालय में आवेदन दिया था.
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक में सभी आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की गई. इसके बाद झारखंड पुलिस सहाय्य एवं कल्याण कोष से पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उनके निकट परिजनों को भी चिकित्सा के लिए अलग-अलग राशि स्वीकृत की गई. झारखंड पुलिस मुख्यालय को कुल 602 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 516 को स्वीकृति प्रदान की गई.
डीजीपी के आदेश पर डीआईजी, बजट ने राशि मुक्त करने के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं. यह राशि उन संबंधित जिलों के एसपी और पुलिस के विभिन्न विंगों को भेजी जाएगी, जहां वर्तमान में लाभुक पुलिसकर्मी तैनात हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment