सेना के अफसर जो चपेट में आये
सेना के जो अफसर चपेट में आये हैं, उनमें एयर डिफेंस कार्प्स के ले कर्नल एमवीएसएनए भगवान, सर्विस सिलेक्शन सेंटर कपूरथला के ले कर्नल सुरेंद्र सिंह, 6 माउंटेन डिवीजन आर्डिनेंस यूनिट बरेली के ले कर्नल वाईएस चौहान, डीजी रिक्रूटिंग नयी दिल्ली के ज्वाइंट डायरेक्टर ले कर्नल सुखदेव अरोड़ा, बेंगलुरु स्थित सिलेक्शन सेंटर साउथ के ग्रुप टेस्टिंग अफसर ले. कर्नल विनय और सिलेक्शन सेंटर कपूरथला ग्रुप टेस्टिंग अफसर कर्नल भावेश कुमार के नाम शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : पांच">https://lagatar.in/indias-imports-of-weapons-reduced-by-33-percent-in-five-years-indias-target-of-1-75-lakh-crore-defense-business-by-2025/38029/">पांचसाल में 33 फीसदी कम हुआ हथियारों का आयात, भारत का 2025 तक 1.75 लाख करोड़ के रक्षा कारोबार का लक्ष्य
ले कर्नल एमवीएसएनए भगवान रैकेट का मास्टरमाइंड
सीबीआई ने ले कर्नल एमवीएसएनए भगवान रैकेट को मास्टरमाइंड करार दिया है. सीबीआई के अनुसार इस मामले में सेना के कई जूनियर अफसर समेत आरोपियों के रिश्तेदार रडार पर हैं. एजेंसी ने जिन जगहों पर रेड की उनमें बेस हॉस्पीटल केंटोनमेंट के साथ सेना के कई अन्य परिसर शामिल हैं. सिविलियन इलाकों में भी 13 जगहों पर छापे मारे गये हैं. कपूरथला, भटिंडा, दिल्ली, कैथल, पलवल, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, विशाखापत्तनम, जयपुर, गुवाहाटी, जोरहट और चिंरागो में रेड की गयी है. कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये हैं. सीबीआई ने यह मामला विजिलेंस के ब्रिगेडियर वीके पुरोहित की शिकायत पर दर्ज किया. बता दें कि 28 फरवरी 2021 को एक शिकायत दर्ज की थी, जिसमें कहा गया था कि सेना के कई अफसर भर्ती घोटाले में शामिल हैं. ये लोग टेंपरेरी तौर पर रिजेक्ट कैंडिडेट्स का बेस हॉस्पीटल दिल्ली से मेडिकल क्लीयर करने के नाम पर पैसा कमा रहे हैं.नायब सूबेदार कुलदीप सिंह पैसा वसूलता था
बताया गया कि नायब सूबेदार कुलदीप सिंह SSB सेंटर पर जाकर कैंडिडेट्स को अपने जाल में फंसाकर पैसा वसूलता था. सेना का कहना है कि करप्शन को लेकर उनकी जीरो टॉलरेंस की नीति है. इसलिए मामले की जांच सीबीआई के हवाले की गयी है. पुरोहित की शिकायत के अनुसार नायब सूबेदार कुलदीप सिंह ने ले कर्नल भगवान को SSB एग्जाम में हेरफेर करने को उकसाया था, कुलदीप ने हवलदार पवन कुमार से पैसे लिये थे. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/bill-to-make-delhis-lieutenant-governor-more-powerful-introduced-in-lok-sabha-kejriwal-declared-unconstitutional/38012/">दिल्लीके उप-राज्यपाल को और शक्तिशाली बनाने वाला विधेयक लोकसभा में पेश, CM केजरीवाल ने अंसवैधानिक करार दिया
Leave a Comment