धनबाद : कोयलांचल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं ने धनबाद पुलिस की नींद उड़ा दी थी. एसएसपी संजीव कुमार ने एएसपी मनोज स्वर्गीयार के नेतृत्व में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया था. विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के सहयोग से अपराधियों की पहचान कराई गई. पिछले 10 दिनों के दौरान धनबाद पुलिस ने कुल 17 अपराधियों को गिरफ्तार किया और 13 बाइक बरामद की. तीनों अपराधियों को पुलिस ने 16 नवंबर को मीडिया के सामने पेश किया एवं अन्य को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है. जामताड़ा एवं अन्य जिलों में बैठे इसके सरगना को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. एसएसपी संजीव कुमार ने लोगों से अपील की है कि अगर अपनी बाइक को हाट बाजार या चौक चौराहे पर पार्क करते हैं तो ऐसी जगह का चयन करें जहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ हो और बाइक को डबल लॉक सिस्टम से सिक्योर करें. यह भी पढ़ें : प्रेम">https://lagatar.in/terrible-end-of-love-story-death-of-lover/">प्रेम
कहानी का खौफनाक अंत, प्रेमी की मौत [wpse_comments_template]
बाइक चोरी में 17 गिरफ्तार, 13 वाहन बरामद

Leave a Comment