Ranchi : राजधानी रांची में प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी है. जेबीवीएनएल द्वारा शहरी क्षेत्र के 3.5 लाख उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगावाए जा रहे हैं. स्मार्ट मीटर लगने के बाद इसमें अधिक बिजली बिल आने की शिकायतें आ रही हैं. इसे लेकर जेबीवीएनएल प्रबंधन हरकत में आ गया है. ऊर्जा सचिव, सीएमडी ऊर्जा विकास निगम और एमडी जेबीवीएनएल अविनाश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच का निर्देश दिया है. धनबाद जिले में बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के जोगता थाना अंतर्गत जोगता 11 नंबर बस्ती में सोमवार देर रात करीब 200 मीटर के दायरे में भू-धंसान हो गया. हादसे में एक हनुमान मंदिर जमींदोज हो गया. वहीं, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. तीन अन्य लोग गोफ में फंस गए थे जिन्हें आसपास के ग्रामीणों ने बाहर निकाला. उन्हें निचितपुर नर्सिंग होम ले जाया गया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया. 77वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के आठ लाख गरीबों को तीन कमरों का आवास देने का एलान किया. ये आवास राज्य सरकार की नई अबुआ आवास योजना के तहत दिए आगामी तीन वर्षों में दिए जाएंगे. चालू वित्तीय वर्ष में दो लाख, 2024-25 में 3.5 लाख और 2025-26 में 2.5 लाख आवास दिए जाएंगे. इसके तहत सरकार लाभार्थियों को दो-दो लाख रुपये का अनुदान देगी. धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप में जेल में बंद झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह का इलाज अब दिल्ली एम्स में कराया जाएगा. एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत ने बुधवार को इसकी अनुमति दे दी. बता दें कि जेल अधीक्षक ने अदालत को आवेदन देकर संजीव सिंह को दिल्ली एम्स भेजने की अनुमति मांगी थी.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-17-at-9.29.56-AM-1.jpeg"
alt="" width="987" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-17-at-9.29.56-AM.jpeg"
alt="" width="978" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-17-at-9.29.55-AM.jpeg"
alt="" width="992" height="1596" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-17-at-9.29.54-AM-1.jpeg"
alt="" width="1599" height="1275" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-17-at-9.29.54-AM.jpeg"
alt="" width="970" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-17-at-9.29.53-AM.jpeg"
alt="" width="1599" height="1370" /> [wpse_comments_template]
Leave a Comment