राशन देने पर PDS दुकानदार के खिलाफ भड़का गुस्सा, कार्डधारियों ने किया मुखिया के आवास का घेराव
देवघर में फिर धराये 17 साइबर अपराधकर्मी, 27 फोन, 44 सिम, पांच एटीएम कार्ड और रुपये बरामद

Deoghar : देवघर पुलिस ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर शुक्रवार को 17 शातिर साइबर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है. यह सफलता पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मिली है. कुंडा,जसीडीह,सारवां और मोहनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गयी. इनके पास से पुलिस ने 27 मोबाइल फोन, 44 सिम, 5 एटीएम ,12 पासबुक, 2 चेकबुक और 1 लाख 30 हज़ार 8 सौ रुपये नगद बरामद किए हैं. मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने यह जानकारी दी है. इसे भी पढ़ें-कम">https://lagatar.in/anger-flared-up-against-pds-shopkeeper-giving-less-ration-card-holders-surrounded-chief-residence/143160/">कम
राशन देने पर PDS दुकानदार के खिलाफ भड़का गुस्सा, कार्डधारियों ने किया मुखिया के आवास का घेराव
राशन देने पर PDS दुकानदार के खिलाफ भड़का गुस्सा, कार्डधारियों ने किया मुखिया के आवास का घेराव
Leave a Comment