Search

देवघर में फिर धराये 17 साइबर अपराधकर्मी, 27 फोन, 44 सिम, पांच एटीएम कार्ड और रुपये बरामद

Deoghar : देवघर पुलिस ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर शुक्रवार को 17 शातिर साइबर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है. यह सफलता पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मिली है. कुंडा,जसीडीह,सारवां और मोहनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गयी. इनके पास से पुलिस ने 27 मोबाइल फोन, 44 सिम, 5 एटीएम ,12 पासबुक, 2 चेकबुक और 1 लाख 30 हज़ार 8 सौ रुपये नगद बरामद किए हैं. मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने यह जानकारी दी है. इसे भी पढ़ें-कम">https://lagatar.in/anger-flared-up-against-pds-shopkeeper-giving-less-ration-card-holders-surrounded-chief-residence/143160/">कम

राशन देने पर PDS दुकानदार के खिलाफ भड़का गुस्सा, कार्डधारियों ने किया मुखिया के आवास का घेराव

आपराधिक  रिकार्ड रहा है

बताया गया कि ग्राहकों से गेम app, ATM कार्ड या KYC अपडेट करने के नाम पर OTP प्राप्त कर पैसे की ठगी की जाती थी. बताया गया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों का आपराधिक रिकाँर्ड रहा है.गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले भी यहां साइबर अपराधकर्मी पकड़े गये थे. [wpse_comments_template]          

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp