Search

17 IAS अधिकारियों का तबादला, लोहरदगा के नए डीसी बने वाघमारे प्रसाद कृष्ण

Ranchi : झारखंड में शुक्रवार शाम 17 भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया गया है. कई जिलों के डीसी को हटा दिया गया है. लोहरदगा जिले के नए डीसी वाघमारे प्रसाद कृष्ण को बनाया गया है. इस बाबत कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने राज्यपाल के आदेश से अधिसूचना जारी की है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/2222-1.jpg"

alt="" width="1015" height="1280" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/22-22.jpg"

alt="" width="1080" height="527" />
  • गुमला डीसी शिशिर कुमार सिन्हा को गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है.
  • गढ़वा उपायुक्त राजेश कुमार पाठक नगर विकास एवं आवास विभाग में नगरीय प्रशासन के निदेशक बनाए गए हैं.
  • लोहरदगा डीसी दिलीप कुमार टोप्पो को खेलकूद निदेशक नियुक्त किया गया है.
  • झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक सुनील कुमार इन कार्यों के साथ माध्यमिक शिक्षा निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
  • गिरिडीह डीसी  राहुल कुमार सिन्हा पर्यटक निदेशक बनाए गए हैं.
  • घोलप रमेश गोरख गढ़वा के डीसी बनाये गए हैं.
  • जमशेदपुर डीसी सूरज कुमार अब झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाए गए हैं.
  • आदिवासी कल्याण आयुक्त नमन प्रियेस लकड़ा गिरिडीह के नए डीसी बनाए गए हैं.
  • हजारीबाग नगर निगम आयुक्त गरिमा सिंह लोहरदगा की नई डीडीसी बनाई गई हैं.
  • प्रतीक्षारत चंदन कुमार स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार विभाग में संयुक्त सचिव बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें –बेलारूस">https://lagatar.in/negotiations-between-russia-and-ukraine-may-be-held-in-minsk-the-capital-of-belarus/">बेलारूस

की राजधानी मींस्क में हो सकती है रूस और यूक्रेन में समझौता वार्ता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp