Search

जुगसलाई महाकालेश्वर छठ घाट से 17 मोबाइल, एक सोने की चेन व एक पर्स चोरी

Jamshedpur : छठ पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ का चोरों ने खूब फायदा उठाया. सुबह के अर्घ्य देने में जुटे भक्तों के सामान चोरी होने की घटनाएं सामने आई हैं. जुगसलाई स्थित श्री श्री महाकालेश्वर छठ घाट से 17 मोबाइल, एक पर्स और एक सोने की चेन चोरी होने के मामले सामने आए. इसके बाद जुगसलाई पुलिस सक्रिय हुई. घाट और आसपास से दो संदिग्ध नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. पुलिस चोरी का सामान बरामद करने का प्रयास कर रही है. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-prisoner-undergoing-treatment-at-mgm-hospital-escapes-from-mango-bus-stand-lodges-complaint-against-four-jawans/">BREAKING

: एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp