Search

रांची में RTE के तहत 1710 आवेदन, पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया से होगा चयन

Ranchi: रांची जिले में शिक्षा का स्तर बेहतर होता जा रहा है. इसका असर दिख रहा है. जिले में आरटीई (निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम) के अंतर्गत अब तक कुल 1710 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वर्तमान में सभी आवेदनों का सत्यापन कार्य तेजी से चल रहा है. जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने जानकारी दी कि जिले में आरटीई के अंतर्गत कुल 1245 सीटें उपलब्ध हैं. यदि पात्र आवेदनों की संख्या सीटों से अधिक होती है, तो लॉटरी के माध्यम से पारदर्शी चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी. खास बात यह है कि इस लॉटरी प्रक्रिया का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर किया जाएगा, ताकि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे और किसी के साथ अन्याय न हो. बादल राज ने बताया कि कुछ विद्यालय ऐसे हैं जहां एक भी आवेदन नहीं आया है, वहीं कुछ विद्यालयों में अत्यधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. इस असंतुलन को दूर करने के लिए पदाधिकारीगण लगातार समीक्षा कर समाधान में लगे हुए हैं. डीएसई बादल ने बताया कि जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में तेजी से सुधार हो रहा है. मिड-डे मील की गुणवत्ता को बेहतर बनाया गया है और बच्चे अब विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षकों की उपस्थिति बेहतर हुई है और बच्चों को समय पर पुस्तकें व यूनिफॉर्म भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की ओर से सभी आवश्यक सेवाएं बच्चों को मुहैया कराई जा रही हैं. इस दिशा में सभी स्तरों पर सहयोग किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- आतंकवादियों,">https://lagatar.in/decisive-action-will-be-taken-against-terrorists-and-their-supporters-pm-modi/">आतंकवादियों,

उनके मददगारों के खिलाफ होगी निर्णायक कार्रवाई : पीएम मोदी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp