- प्रस्तावित 13 जलमीनार में अबतक 2 पर काम नहीं हो सका शुरू
- 22 किलोमीटर बिछनी है राइजिंग पाइप लाइन, 2.4 किलोमीटर ही बिछी
- एनएचएआई से एनओसी नहीं मिलने के कारण 15 किलोमीटर राइजिंग पाइपलाइन का काम ठप
- अमृत योजना, स्टेट फंड और एशियन डेवलपमेंट बैंक की मदद से चल रहा काम
- गुटुवा में 29.60 मिलियन लीटक, बड़गांई में 28.8 मिलियन लीटर की टंकी बनेगी
- 645 करोड़ की योजना पर तीन फेज में चल रहा काम
- एल एंड टी, नागार्जुन कंस्ट्रक्शन और जिंदल कंपनी को मिला है काम
फिल्म के प्रोड्यूसर अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस इसे भी पढ़ें - सिसोदिया">https://lagatar.in/bjp-counterattacked-on-sisodias-claim-said-thinking-is-so-small-what-will-anyone-break-it/">सिसोदिया
के दावे पर BJP का पलटवार, कहा- सोच इतनी छोटी है, उसे भला कोई क्या तोड़ेगा
फेज वन
फेज वन का काम केंद्र प्रायोजित अमृत योजना के तहत हो रहा है. टेंडर एल एंड टी कंपनी को मिला है. 291 करोड़ की लागत से इस योजना को पूरा किया जाना है. 65 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इसके तहत घरों तक पानी पहुंचाने के लिए 1388 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जानी है, जिसमें से 410 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है. वहीं 13 जलमीनार बनाये जाने हैं. इनमें से 2 काम जमीन के मामले को लेकर शुरू नहीं हो सका है.कहां बन रहा जलमीनार | कितना हुआ काम |
अमरूद बगान | 85% |
बकरी बाजार | 85% |
पहाड़ी मंदिर | 35% |
बनहौरा1 | 95% |
बनहौरा 2 | 95% |
मधुकम | 35% |
पुलिस लाइन 1 | 70% |
पुलिस लाइन 2 | 70% |
बड़ा तालाब | 35% |
सीपेट | 35% |
आईटीआई बस स्टैंड | 90% |
पंडरा | जमीन की एनओसी नहीं मिली है |
हिंदपीढ़ी | जमीन का इश्यू |
फेज 2 ए
फेज 2 ए 88.57 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है. इसमें अबतक 10 फीसदी काम हो चुका है. एशियन डेवलमेंट बैंक के सहयोग से यह प्रोजेक्ट चल रहा है. काम नागार्जुन कंस्ट्रक्शन को मिला है. इसके तहत रूक्का में 213 एमएलडी (2310 लाख लीटर) का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बन रहा है. 50 फीसदी काम हो चुका है. जुडको का कहना है कि 2024 तक यह प्लांट तैयार हो जायेगा. इसके अलावा बड़गांई में 28.8 मिलियन लीटर की क्षमता का ग्राउंड लेबल वाटर रिजर्वायर बनाया जाएगा. इसकी क्षमता 60923 हाउस कनेक्शन होगी. इसे भी पढ़ें - बेरमो">https://lagatar.in/bermo-jharkhand-housing-board-again-gave-notice-to-vacate-the-quarters-question-mark-on-assurance-of-public-representatives/">बेरमो: झारखंड आवास बोर्ड ने फिर क्वार्टर खाली करने का दिया नोटिस, जनप्रतिनिधियों का आश्वासन पर लगा प्रश्नचिन्ह
फेज 2 ए से इन इलाकों को मिलेगा पानी
हरिहर सिंह रोड, बरियातू, अहीर टोली, खेलगांव, लोवाडीह, कोकर, चुटिया, नामकुम, अनंतपुर, नेपाली बस्ती, कृष्णापुरी, सिरमटोली, रांची स्टेशन, खादगढ़ा, कांटाटोली, पुरुलिया रोड, लालपुर, अहीर टोली, लोअर बाजार, चर्च रोड, कर्बाल चौक, अशोक नगर, अरगोड़ा इसे भी पढ़ें - पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-conspiracy-to-destabilize-cm-hemant-soren-will-not-succeed-gopal-singh/">पाकुड़: सीएम हेमंत सोरेन को अस्थिर करने की साजिश सफल नहीं होगी- गोपाल सिंह
फेज टू बी
फेज टू बी 266 करोड़ की योजना है. इसका काम राज्य सरकार के फंड से हो रहा है. जिंदल और जेडब्ल्यूआईएल-एसपीएमएल ज्वाइंट वेंचर में काम कर रही है. इसमें मुख्य रूप से 22 किलोमीटर राइजिंग पाइल लाइन बिछाया जाना है, लेकिन अबतक 2.40 किलोमीटर ही पाइप लाइन बिछ पाई है. एनएचएआई से एनओसी नहीं मिलने के कारण काम लटक गया है. जिन जगहों पर पाइप लाइन बिछाई जानी है उसमें से 15 किलोमीटर का क्षेत्र एनएचएआई के दायरे में आता है. एनएचएआई का कहना है कि पाइप बिछाने के लिए पूरी सड़क उखाड़नी पड़ेगी, इसलिए पूरे सड़क को उखाड़ने और उसे फिर से बनाने का खर्च जुडको को देना होगा. इसके लिए नगर आयुक्त ने एनएचएआई को पत्र लिखा है. कई बार बैठकें भी हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. सूडा के डायरेक्टर अमित कुमार ने कहा है एनएचआई से सहमति बन चुकी है. जल्द काम शुरू होगा. फेज टू बी में 200 किलोमीटर डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का भी काम है, जिसमें 68 प्रतिशत पूरा हो चुका है. इसमें 38143 वाटर कनेक्शन का स्कोप है. इसमें एक अपर ग्राउंड रिजर्वायर भी प्रस्तावित है. 29.60 मिलियन लीटर की क्षमता की टंकी बनाई जानी है. गुटुवा में बनने वाले अपर ग्राउंड रिजर्वायर की प्रस्तावित जमीन को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, जिसके कारण काम शुरू नहीं हो पाया. अब नई जमीन मिल गई है, जहां काम जल्द शुरू होगा. इससे धुर्वा, हिनू, चुटिया और नामकुम को पानी दी जायेगी. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-special-branch-dsp-arun-kumar-khalkho-passes-away/">BREAKING: स्पेशल ब्रांच के डीएसपी अरुण कुमार खलखो का निधन [wpse_comments_template]