Search

24 घंटे में कोरोना के 1,72,433 मामले, नये केसों में 6.8 फीसदी उछाल, 1008 लोगों की हुई मौत

Lagatar Desk : पूरे भारत में कोरोना के मामले कम होते जा रहे है. लेकिन कुछ राज्यों में यह तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,72,433 नये मरीज पाया गये है. जबकि 1008 लोगों की मौत हो गयी है. बुधवार के मामलों के मुताबिक आज नये केसों में 6.8 फीसदी उछाल दर्ज किया गया है. वहीं देश में वैक्सीनेशन भी काफी तेज हो रही है. भारत में अबतक 167.87 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज लग चुके है. वहीं एक्टिव केस 15,33,921 हैं. रिकवरी रेट अभी 95.14% है. इसे भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलियाई">https://lagatar.in/australian-media-brought-out-the-truth-of-the-galwan-conflict-38-chinese-soldiers-were-washed-away-in-the-river-during-the-clash/">ऑस्ट्रेलियाई

मीडिया गलवान संघर्ष का सच सामने लाया,  झड़प के दौरान नदी में बह गये थे 38 चीनी सैनिक
https://twitter.com/AHindinews/status/1489082966529953792

2,59,107 मरीज  स्वस्थ हुए

24 घंटे में 2,59,107 मरीजों ने कोरोना का मात दी है. जिसके बाद देश में अबतक ठीक होने वालों की संख्या 3,97,70,414 हो गई है. अब तक 73.41 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. वहीं अब कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 498,983 हो गया है. इसे भी पढ़ें - तीन">https://lagatar.in/after-three-days-of-rally-the-stock-market-fell-sensex-fell-by-70-points-nifty-slipped-below-18-thousand/">तीन

दिनों की तेजी के बाद शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 70 अंक टूटा, निफ्टी 18 हजार से नीचे फिसली

केरल में 24 घंटे में 50 हजार मामले सामने आये है

वहीं केरल में सबसे ज्यादा संक्रमण देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से केरल में 50 हजार के आस-पास मामले आ रहे है. बुधवार को कोरोना के 52,199 नए मामले सामने आये है. जबकि 29 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं मंगलवार को को 51,887 नए मामले सामने आये थे. कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि राज्य में `सी` श्रेणी के क्षेत्रों में थिएटर खोलने पर रोक लगा दी गई है. जिसका विरोध `फिल्म एक्जिबिटर्स यूनाइटेड आर्गेनाइजेशन ऑफ केरल` ने किया है.संगठन के मुताबिक मॉल और रेस्तरां की तुलना में सिनेमा हाल कहीं अधिक सुरक्षित हैं. इसे भी पढ़ें - मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-sewri-court-summons-bengal-cm-mamta-banerjee-orders-to-appear-on-march-2/">मुंबई

: शिवड़ी कोर्ट ने बंगाल CM ममता बनर्जी को भेजा समन, 2 मार्च को पेश होने का आदेश

दिल्ली में 27 लोगों की मौत हुई है

वहीं कर्नाटक में 24 घंटे में के 20,505 नए मामले सामने आये है जबकि 81 मरीजों की मौत हो गई. महाराष्‍ट्र में 18,067 नए मामले आये 79 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. तमिलनाडु में14,013 नए मामले आये. 37 मरीजों की मौत हो गई. राजस्थान में  8,428 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 22 मरीजों मौत हो गई। फ‍िलहाल राज्य में 58,603 एक्टिव केस हैं. पश्चिम बंगाल में 2,723 नए मामले सामने आये जबकि 35 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. दिल्‍ली में  3,028 मामले सामने आए जबकि 27 लोगों की मौत हो गई. इसे भी पढ़ें - अथर्व">https://lagatar.in/ms-dhoni-will-be-seen-in-atharva-look-photos-of-upcoming-web-series-surfaced/">अथर्व

लुक में नजर आयेंगे Ms Dhoni, अपकमिंग वेब सीरीज की फोटोज आयी सामने

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp