Ranchi : गोड्डा जिले के महगामा अंचल में सरकारी जमीन हड़पने, फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन की हेराफेरी करने वालों में कैलाश टिबड़ेवाल का नाम सबसे ऊपर है. टिबड़ेवाल परिवार ने जिस सरकारी जमीन की अवैध जमाबंदी कराई है, अफसरों की मिलीभगत से खरीद -बिक्री की, उस पर टिबड़ेवाल परिवार का अपना आवास नहीं है. सैकड़ों बीघा जमीन की हेराफेरी से टिबड़ेवाल परिवार ने अवैध रूप से करोड़ों की कमाई की है. हेराफेरी करने के बाद परिवार के ज्यादातर सदस्य विदेश चले गए हैं. या यों कहें कि स्थायी रूप से विदेश में शिफ्ट कर गए हैं. झारखंड को जनवरी 2024 में दो नए एयरपोर्ट की सौगत मिलेगी. भारतीय विमानपतन प्राधिकरण(डीजीसीए) से बोकारो और दुमका एयरपोर्ट को हरी झंडी मिल गई है. दोनों एयरपोर्ट के लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी हो गई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी दोनों एयरपोर्ट पर अपना शतप्रतिशत काम पूरा कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के जनवारी माह में दोनों एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी ``मेरी माटी मेरा देश`` अभियान चला रही है. इसी के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर हैं. शनिवार को उन्होंने राज्य के मधुबनी से एक बार फिर ``इंडिया`` गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने इस गठबंधन में शामिल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ ही सीएम नीतीश कुमार को घेरा. शाह ने कहा कि लालू जी अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं और नीतीश जी हर बार की तरह पीएम बनना चाहते हैं, नीतीश बाबू आपकी दाल नहीं गलेगी, प्रधानमंत्री का पद वहां खाली नहीं है. झारखंड में क्षेत्रीय पार्टियों में दो दलों का वर्चस्व है. इनमें एक झामुमो और दूसरी आजसू पार्टी है. झारखंड गठन के बाद जन्मी सुदेश महतो की आजसू पार्टी ने कम समय में राज्य में खुद को मजबूती के साथ स्थापित किया. मगर 19 साल सरकार में रह कर भी आजसू अपना एक भी एजेंडा लागू नहीं करवा पाई.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/1.gif"
alt="" width="1043" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/2.gif"
alt="" width="1043" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/3.gif"
alt="" width="1043" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/4.gif"
alt="" width="1043" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/5.gif"
alt="" width="1043" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/6.gif"
alt="" width="1043" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/7.gif"
alt="" width="1043" height="1600" /> [wpse_comments_template]
Leave a Comment