Search

खूंटी की 18 आदिवासी लड़कियों ने जेईई मेन परीक्षा में रचा इतिहास

Ranchi: खूंटी जिले की 18 आदिवासी लड़कियों ने जेईई मेन परीक्षा 2025 में सफलता हासिल की है, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. यह पहली बार है जब इतनी सारी लड़कियों ने एक साथ इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. इसे  भी पढ़ें - IMPORTANT">https://lagatar.in/matriculation-and-inter-examination-to-be-held-on-14th-february-postponed-jac-issued-order/">IMPORTANT

NEWS : 14 फरवरी को होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा स्थगित, जैक ने जारी किया आदेश

गरीब परिवारों से ताल्लुक रखने वाली लड़कियों की सफलता

इन लड़कियों की सफलता और भी प्रेरणादायक है, क्योंकि वे गरीब परिवारों से ताल्लुक रखती हैं. कुछ लड़कियों के माता-पिता नहीं हैं, जबकि अन्य के परिजन सड़क किनारे दुकान लगाते हैं या मजदूरी करते हैं.

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कोचिंग कैंप का योगदान

इन लड़कियों की सफलता का श्रेय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लगे कोचिंग कैंप को जाता है, जो जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया था.

जिला प्रशासन ने लड़कियों की सफलता की सराहना की

जिला प्रशासन ने इन लड़कियों की सफलता की सराहना की है और उनकी उपलब्धि को एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया है. इसे भी पढ़ें - वित्त">https://lagatar.in/delegation-of-jharkhand-janadhikar-mahasabha-met-the-finance-minister-informed-about-its-demands/">वित्त

मंत्री से मिला झारखंड जनाधिकार महासभा का प्रतिनिधिमंडल, अपनी मांगों से कराया अवगत

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp