पर बरसीं मायावती, कहा, मैं CM और पीएम बन कर देश की सेवा कर सकती हूं, राष्ट्रपति बनने का सवाल ही नहीं बताते चलें कि रांची नगर निगम लगातार अपने कर्मचारियों को अपडेट करने के लिए कदम उठा रहा है. निगम ने इंफोर्समेंट टीम के लिए बॉडी वार्म कैमरा लेने की तैयारी भी लगभग पूरी कर ली है.
उप नगर आयुक्त ने क्या कहा
उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार ने कहा कि निगम द्वारा शहर में सफाई कर्मियों को जीपीएस बैंड देना है. लगभग 18 सौ सफाई कर्मचारियों को यह जीपीएस बैंड देना है. जिससे पता चलता रहेगा कि सफाई कर्मी शहर के किस इलाके में काम कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-इलाज">https://lagatar.in/cm-hemant-soren-leaves-for-hyderabad-with-mother-rupi-soren-there-is-trouble-in-the-pancreas/">इलाजके लिए सीएम हेमंत सोरेन मां रूपी सोरेन को लेकर हैदराबाद रवाना, पैंक्रियाज में है तकलीफ [wpse_comments_template]

Leave a Comment