Search

1800 सफाईकर्मियों पर GPS बैंड से होगी निगरानी, RMC ने की तैयारी

Jayantey Vikash Ranchi: रांची नगर निगम शहर में करीब 1800 सफाईकर्मियों को जीपीएस बैंड देने की तैयारी में है. इससे सफाईकर्मियों पर निगरानी की जा सकेगी. ये सफाई कर्मचारी शहर के विभिन्न सड़कों पर झाड़ू लगाने का काम करते हैं. जीपीएस बैंड के माध्यम से निगम को पता चलता रहेगा की सफाई कर्मी कौन से इलाके में काम कर रहे हैं. निगम ने सभी1800 सफाई कर्मियों को जीपीएस बैंड देने के लिए एक हफ्ते का टारगेट रखा गया है. इसे भी पढ़ें-अखिलेश">https://lagatar.in/mayawati-lashed-out-at-akhilesh-said-i-can-serve-the-country-by-becoming-cm-and-pm-there-is-no-question-of-becoming-president/">अखिलेश

पर बरसीं मायावती, कहा, मैं CM और पीएम बन कर देश की सेवा कर सकती हूं, राष्ट्रपति बनने का सवाल ही नहीं
बताते चलें कि रांची नगर निगम लगातार अपने कर्मचारियों को अपडेट करने के लिए कदम उठा रहा है. निगम ने इंफोर्समेंट टीम के लिए बॉडी वार्म कैमरा लेने की तैयारी भी लगभग पूरी कर ली है.

उप नगर आयुक्त ने क्या कहा

उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार ने कहा कि निगम द्वारा शहर में सफाई कर्मियों को जीपीएस बैंड देना है. लगभग 18 सौ सफाई कर्मचारियों को यह जीपीएस बैंड देना है. जिससे पता चलता रहेगा कि सफाई कर्मी शहर के किस इलाके में काम कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-इलाज">https://lagatar.in/cm-hemant-soren-leaves-for-hyderabad-with-mother-rupi-soren-there-is-trouble-in-the-pancreas/">इलाज

के लिए सीएम हेमंत सोरेन मां रूपी सोरेन को लेकर हैदराबाद रवाना, पैंक्रियाज में है तकलीफ
[wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp