Search

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 154 रन की चुनौती

Ranchi : न्यूजीलैंड की टीम ने शुक्रवार को यहां जेएससीए स्टेडियम खेले जा रहे दूसरे टी20 इंटरनेशनल  क्रिकेट मैच में  भारत के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने छह विकेट पर 153 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की और मेहमान टीम को खुलकर खेलने नहीं दिया. न्यूजीलैंड की टीम की शुरूआत अच्छी रही. लेकिन बाद के ओवरों में उसके बल्लेबाज विकेट पर टिक कर खेल नहीं सके और रन बनाने के दबाव में वेकेट गंवाते गये. यही वजह रही कि कीवी के खिलाड़ी और बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे. न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम की ओर से अपना डेब्यू कर रहे हर्षल पटेल ने दो विकेट लिये.  20 ओवरों में न्यूजीलैंड की टीम छह विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी. मालूम हो कि टी20 के तीन मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम जयपुर में एक मैच जीत चुकी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp