Search

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 18वां दिन, लोगों को गले लगाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

Thrissur : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 18वें दिन आज रविवार को त्रिशूर से शुरू हुई. यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की. कांग्रेस सांसद दीपेंदर सिंह हुडा भी राहुल गांधी के साथ इस पद यात्रा में शामिल हुए हैं. पदयात्रा सुबह 6.30 बजे शुरू हुई और इसमे पार्टी के सैकड़ों लोग जुड़ते गये. पदयात्रा सबसे पहले सुबह 10 बजे सेंट फ्रांसिस जेवियर फोरेन चर्च पहुंची. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों को गले लगाने की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड">https://lagatar.in/uttarakhands-ankita-bhandari-murder-case-family-not-satisfied-with-the-postmortem-report/">उत्तराखंड

का अंकिता भंडारी हत्याकांड : पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं परिजन, अंतिम संस्कार को राजी नहीं, विरोध-प्रदर्शन जारी

लोग घर से बाहर आकर राहुल गांधी का अभिनंदन कर रहे हैं

राहुल गांधी की पदयात्रा की कई तस्वीरें और वीडियो कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की गयी हैं. जिसमे देखा जा सकता है कि लोग अपने घर से बाहर आकर राहुल गांधी का अभिनंदन कर रहे हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए बुजुर्ग महिला अपने घर के बाहर हाथ जोड़कर खड़ी है. इसे भी पढ़ें :  मोदी">https://lagatar.in/modis-mann-ki-baat-chandigarh-airport-will-be-named-shaheed-bhagat-singh/">मोदी

के मन की बात : चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह होगा, अफ्रीका से लाये गये चीतों पर भी बोले

यात्रा का मकसद राज्य प्रायोजित नफरत का विरोध करना

श्री गांधी ने शनिवार को कहा था कि यात्रा का मकसद राज्य प्रायोजित नफरत का विरोध करना, सांप्रदायिक एजेंडे से लड़ना, आर्थिक गलतियों पर सवाल उठाना और किसानों तथा युवाओं की आवाज उठाना है. केरल के वायनाड से सांसद गांधी ने कहा, विभाजित और नफरत से भरा भारत हमारे हित में नहीं है. केरल के लोगों ने दिखाया है कि वे प्यार में विश्वास करते हैं, नफरत में नहीं. वे एकता में विश्वास करते हैं, विभाजन में नहीं. केंद्र में सरकार नफरत, अहंकार और विभाजन का प्रचार करती है.

भारत जोड़ो यात्रा पांच महीने की है

बता दें कि आगामी एक अक्टूबर को कर्नाटक में प्रवेश करने से पहले केरल में 19 दिनों में, यात्रा 450 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी और सात जिलों को कवर करेगी. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके लिखा गया आज सुबह की यात्रा थ्रिसूर से शुरू हुई, पदयात्रियों की नजर अपने लक्ष्य पर है, जोकि भारत को एकजुट करना है. भारत जोड़ो यात्रा पांच महीने की है, जो कन्याकुमारी से श्रीनगर तक 3,500 किलोमीटर से अधिक लंबी पैदल यात्रा है. यह सामाजिक ध्रुवीकरण, आर्थिक असमानताओं और राजनीतिक केंद्रीकरण को उजागर करने के उद्देश्य से पार्टी के राष्ट्रीय जन संपर्क कार्यक्रम का हिस्सा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp