Search

जेपीएससी में 1662 पदों की ली जाने वाली 19 परीक्षाएं लंबित

Ranchi: झारखंड लोक सेवा आयोग में 19 परीक्षाएं लंबित हैं. इस परीक्षाओं के जरीए 1662 पदों पर नियुक्ति की जानी है. पिछले सात महीने से अध्यक्ष का पद खाली होने के कारण परीक्षाएं लंबित हो गई हैं. जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति में हो रही देरी पर झारखंड हाईकोर्ट ने भी नाराजगी जताई है. कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि वह जेपीएससी अध्यक्ष का पद शीघ्र भरें.
जेपीएससी में फिलहाल तीन सदस्य प्रो अजिता भट्टाचार्य, प्रो अनिमा हांसदा और प्रो जमाल अहमद हैं. अगर नई नियुक्ति करने में सरकार को परेशानी है, तो इनमें से किसी को वरीयता के आधार पर जेपीएससी अध्यक्ष का प्रभार दिया जा सकता है. इससे रिजल्ट प्रकाशन, इंटरव्यू और परीक्षाएं ली जा सकेंगी.
इसे भी पढ़ें - ट्रांसफर-पोस्टिंग">https://lagatar.in/cbi-arrested-postmaster-involved-in-transfer-posting-syndicate/">ट्रांसफर-पोस्टिंग

के सिंडिकेट में शामिल पोस्टमास्टर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

कौन परीक्षाएं हैं लंबित कितने पदों के लिए ली जानी है परीक्षा

परीक्षा पद
11वीं सिविल सेवा 342
सीडीपीओ 64
सिविल जज जूनियर 138
फॉरेस्ट रेंज अफसर 170
फॉरेस्ट असिस्टेंट रेंज अफसर 78
विवि अधिकारी 24
फूड एनालिस्ट 02
मेडिकल अफसर 256
फूड सेफ्टी अफसर 56
डेयरी डायरेक्टर 01
उच्च शिक्षा निदेशक 01
प्लस टू प्राचार्य 39
जिला डेंटल डॉक्टर 12
यूनानी मेडिकल अफसर 78
होम्योपैथिक डॉक्टर 137
आयुर्वेदिक डॉक्टर 207
मेडिकल कॉलेज शिक्षक 44
सीनियर डेंटल डॉक्टर 20
डेंटल डॉक्टर 23
इसे भी पढ़ें - शब-ए-बारात">https://lagatar.in/shab-e-barat-holiday-on-14th-personnel-department-issued-revised-order/">शब-ए-बारात

की छुट्टी 14 को, कार्मिक विभाग ने जारी किया संशोधित आदेश

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp