- केंद्र सरकार की योजना पीएमवीकेवाई के तहत हो रहा राशन का वितरण
Ranchi : कोरोना संक्रमण रोकने के लिए झारखंड सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू किया. कई दूसरों राज्यों में पूर्ण रूप से लॉकडाउन भी लगाया गया. झारखंड में भले ही मजदूरों और हर दिन कमाने-खाने वालों लोगों को राहत दी गई हो, फिर भी इसका थोड़ा-बहुत असर हर गरीब पर दिखा है. इन्हें सहायता देने के लिए केंद्र सरकार की योजना पीएमवीकेवाई के तहत रांची जिला के 4,69,926 कार्डधारकों को मई और जून महीने का राशन निःशुल्क दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें - Lagatar">https://lagatar.in/soon-after-news-personnel-department-took-out-order-suspend-co-sasibhushan-verma-sunita-kumar/70396/">Lagatar
Impact: खबर चलते ही कार्मिक विभाग ने सीओ शशिभूषण वर्मा और सुनीता कुमारी को निलंबित करने का आदेश निकाला
लगभग 99 लाख किलो चावल का किया जा रहा वितरण
जिला आपूर्ति विभाग ने जिलेभर में निःशुल्क राशन वितरण शुरू कर दिया है. जिले के 4,69,926 कार्डधारकों से 19,15,178 लोग जुड़े हैं. 19 लाख से भी अधिक लोगों के बीच सरकार 99,21,720 किलो चावल का वितरण निःशुल्क किया जा रहा है. अभी तक विभाग ने कुल अनाज का 68% चावल वितरण कर भी दिया है.
इसे भी पढ़ें - नशे">https://lagatar.in/major-action-against-drug-dealers-opium-doda-recovered-for-35-lakhs-2-smugglers-arrested/69537/">नशे
के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 35 लाख का अफीम डोडा बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
जिले की आबादी 29 लाख और 19 लाख लोग हैं गरीब
रांची जिले की कुल आबादी जनगणना 2011 के अनुसार 29 लाख 14 हजार 253 थी. लगभग 30 लाख की आबादी में गरीबी इतनी बढ़ गई है कि इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 29 लाख की आबादी में 19 लाख से भी अधिक लोगों को राशन देने की जरूरत पड़ रही है.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment