Ranchi : माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोड़ा में जमीन विवाद में बुधवार की दोपहर को जघन्य अपराध की घटना घटी है. अमीषा परवीन नाम की महिला को जिंदा जला दिया गया. इसमें वह महिला गंभीर रूप से जल गई. उसे बोकारो जनरल अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है. महिला के पुत्र मुजाब अली ने बताया कि उसकी मां जब बांसगोड़ा स्थित अपने घर पर नहीं थी, तो 15 से 20 महिला और पुरुषों ने उसके घर में आकर तोड़फोड़ की. इसके बाद जब अमीषा परवीन वहां पहुंची, तो उन लोगों ने न सिर्फ मेरी मां के साथ मारपीट की, बल्कि उसके ऊपर तेल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया.
कुमार गौरव को राजधानी रांची का नया एसपी ट्रैफिक बनाया गया है. इसके साथ सरकार ने झारखंड के 23 आईपीएस अधिकारियों का पोस्टिंग की है. इनमें से 13 आईपीएस ऐसे हैं, जो पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत थे. इसके अलावा 10 ऐसे अधिकारी थे जिनको डीएसपी से एसपी रैंक में प्रोन्नति मिली थी, लेकिन उन्हें एसपी रैंक के पद पर कहीं प्रतिस्थापित नहीं किया गया था. इससे संबंधित अधिसूचना बुधवार की देर शाम जारी कर दी गई है.
राज्य की हेमंत सोरेन सरकार गांव, गरीब और ग्रामीणों पर मेहरबान है. सरकार ने ग्रामीणों के आवागमन की सुविधा प्रदान करते हुए प्रथम चरण में कुल 250 बसें चलाने का निर्णय लिया है, इसके संचालन के लिए सरकार ने कई रियायतें भी प्रदान की है. जबकि गरीबों का विशेष ख्याल रखते हुए अबुआ आवास योजना के तहत पक्के मकान देगी. आगामी तीन वर्ष में कुल 8 आठ लाख मकान बनेंगे, जबकि चालू वित्तीय वर्ष में दो लाख आवास बनाए जाएंगे.