Search

1932 खतियान का जश्न जारी: झारखंड बचाओ मोर्चा ने सीएम का जताया आभार

Ranchi: हेमंत सरकार द्वारा 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाने के फैसले का जश्न तीसरे दिन भी जारी रहा. झारखंड बचाओ मोर्चा ने अलबर्ट एक्का चौक पर विजय जुलूस निकाला और सीएम हेमंत सोरेन का आभार प्रकट किया. इस मौके पर स्थानीय नीति और आदिवासियों का आरक्षण 26 से बढ़ाकर 28 फीसदी करने, ओबीसी को 14 से 27 फीसदी करने और एससी को 10 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की गई. इसे भी पढ़ें–किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-jharkhand-bachao-morcha-burns-madhu-kodas-effigy/">किरीबुरू

: झारखंड बचाओ मोर्चा ने मधु कोड़ा का पुतला फूंका

पेसा कानून और सीएनटी पर जोर

झारखंड बचाओ मोर्चा ने इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी, मोर्चा ने अब सरकार से पेसा कानून, सीएनटी-एसपीटी एक्ट,  वन अधिकार कानून, ट्राईबल एडवाइजरी कानून को पूर्ण रूप से लागू करने की मांग की. इस मौके पर एलएम उरांव, निरंजना हेंरेंज टोप्पो, अजय टोप्पो, अजीत उरांव, बिरसा कच्छप, मुन्ना टोप्पो, मानू तिग्गा, माला कुजूर, प्रेमा तिर्की, एलबिन लकड़ा, विनय हेमरोम, सन्नी बिकास, निर्मल खाखा, करमा कमल लिंडा, राजेश लिंडा, किस्टोमनी टोप्पो, वीना कुजूर सहित कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें–जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-strategy-made-to-surround-the-anti-farmer-hemant-government-till-the-panchayat-level/">जमशेदपुर

: किसान विरोधी हेमंत सरकार को पंचायत स्तर तक घेरने की बनी रणनीति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp