Search

संसद हमले की आज 19वीं बरसीः PM ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

New Delhi: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर पर हमला कर भारत को दहलाने की साजिश यानी संसद भवन पर हमले (Parliament Attack) की आज 19वीं बरसी है. 19 साल पहले आज ही के दिन यानी 13 दिसंबर 2001 को आतंकियों ने हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग की थी. 19 साल बीतने के बाद रविवार को संसद भवन पर हमले में शहीद हुए लोगों को याद किया गया.   [caption id="attachment_9737" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/download-38.jpg"

alt="संसद हमले की 19वीं बरसी" width="600" height="400" /> साल 2001 में हुए संसद हमले के शहीदों को किया गया याद, पीएम नरेंद्र मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि[/caption]

पीएम नरेंद्र मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले की 19वीं बरसी के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सुरक्षाकर्मियों और संसद कर्मियों सहित अन्य को इस मौके पर याद किया. इसे भी पढ़ें- कोरियोग्राफर-डांसर">https://lagatar.in/choreographer-dancer-punit-j-pathak-tied-the-knot-with-his-girlfriend-nidhi/9689/">कोरियोग्राफर-डांसर

पुनित जे पाठक अपनी गर्लफ्रेंड निधि के साथ शादी के बंधन में बंधे  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp