Ranchi : 19 वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रांची कि सुजाना लकड़ा ने 100 मीटर हर्डल्स में स्वर्ण पदक जीता. वहीं अंमित दिन लंबीकूद में संदीप कुमार ने रजत और पार्थ सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया. प्रतियोगिता में झारखंड के खाते में दो स्वर्ण,एक रजत,दो कांस्य समेत कुल पांच पदक आए. भारतीय एथलेटिक्स संघ एवं छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 15 से 17 जून तक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 19 वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था.
प्रतियोगिता के अंतिम दिन रांची की सुजाना लकड़ा ने 100 मीटर हर्डल्स में 14.40 सेकेंड के समय के साथ लिए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. जबकि तमिलनाडु की भावना ने रजत और कर्नाटक की ईसा रंजीत ने कांस्य पदक जीता. वहीं लंबीकूद में रांची साई के संदीप कुमार ने 7.16 मीटर के साथ रजत पदक और रांची के ही पार्थ सिंह ने 7.00 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता. जबकि इस स्पर्धा का स्वर्ण तमिलनाडु के जितिन आरसी ने जीता. बता दें कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन पार्थ सिंह ने 100 मीटर में नए मीट रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण एवं जैवलिन थ्रो में जामताड़ा की सविता मुर्मू ने कांस्य पदक जीता था.
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur : छेड़खानी का विरोध किया तो पति-पत्नी ने मिलकर पीटा, गिरफ्तार
विजेता एथलीटों को इन्होंने दी बधाई
इस उपलब्धि पर भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक,झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सीडी सिंह, संघ के पदाधिकारी आलोक मिश्रा,आशीष झा,सुखैर भगत, फादर रामू,,बरूण कुमार,किरण रानी साहू, प्रभाकर वर्मा, संजय त्रिपाठी,रविंद्र मुर्मू,बंधन टोप्पो,मुकुल टोप्पो, साई कोच कोच बिनोद सिंह, योगेश यादव, टीम कोच आशु भाटिया,टीम मैनेजर नरेश कुजूर समेत राज्य के खेल प्रेमियों ने विजेता एथलीटों को बधाई दी.
इसे भी पढ़ें – शिवराज और हिमंत के मार्गदर्शन में बनेगी डबल इंजन की सरकारः बाबूलाल
[wpse_comments_template]