Search

1st JPSC घोटाला: संजय पाण्डे, अंजना दास, राज बिहारी गुप्ता व कुमुदिनी टूडू की अग्रिम बेल पर CBI कोर्ट में हुई सुनवाई

Ranchi: प्रथम JPSC घोटाला के आरोपियों संजय पाण्डे, अंजना दास, राज बिहारी गुप्ता और कुमुदिनी टूडू ने अग्रिम जमानत के लिए रांची सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में गुहार लगाई है. उक्त आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पर CBI कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 14 फरवरी की तिथि निर्धारित की है. सीबीआई की ओर से विशेष लोक अभियोजक प्रियांशु सिंह ने बहस की. दरअसल CBI ने जेपीएससी घोटाला से संबंधित केस में पिछले दिनों चार्जशीट दाखिल की थी. जिसपर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ समन जारी कर दिया है. कोर्ट से समन जारी होने के बाद सभी अभियुक्तों के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. सीबीआई ने JPSC घोटाला से जुड़े इस केस में कांड संख्या 5/2012 दर्ज की है. इसे भी पढ़ें -जिस">https://lagatar.in/those-who-were-once-responsible-for-maintaining-law-and-order-are-absconding-today/">जिस

अधिकारी पर कभी कानून व्यवस्था बनाये रखने की थी जिम्मेवारी, आज वही चल रहा फरार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp