Search

झारखंड सरकार को 2.3 करोड़ की बचत, समाज कल्याण विभाग ने जैम पोर्टल से खरीदी Weighing Machine

Ranchi : झारखंड सरकार के समाज कल्याण विभाग ने आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए Weighing Machine की खरीद की है. यह खरीदारी टेंडर के माध्यम से जैम पोर्टल से की गयी है. इससे सरकार को 2.3 करोड़ रुपये की बचत हुई है. आंगनवाडी केंद्रों के लिए Weighing Machine, एनफैंटोमीटर और स्टेडियोमीटर खरीद के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रवधान किया गया था. लेकिन जैम पोर्टल से खरीद के कारण अनुमान से आधी कीमत में मशीन उपलब्ध हो पा रही है. विभाग की ओर से जैम पोर्टल में निकाले गये टेंडर की शर्तों के अनुसार, आपूर्ति करने वाले फर्म को जिलो तक मशीन पहुंचाने और इसको चलाने का प्रशिक्षण भी देना है. निदेशालय की ओर से सभी जिला को कहा गया है कि आवश्यकता अनुसार गुणवत्ता और तय कमीत पर और मशीन खरीद सकते हैं. राज्य के कई जिलों में मशीन पहुंचाये जाने की सूचना है.

M/s Nitiraj Engineers Ltd  को मिला है कार्यादेश

समाज कल्याण निदेशालय द्वारा निकाले गये टेंडर के अनुसार, आंगनवाडी केंद्रों के लिए मां और बच्चों की वजन मापी के लिए 17993  Weighing Machine, 6500 एनफैंटोमीटर और 6100 स्टेडियोमीटर खरीद का कार्यादेश Nitiraj Engineers Ltd को दिया गया है. टेंडर की शर्तें, गुणवत्ता और कीमत के आधार पर Nitiraj Engineers Ltd को आपूर्ति के लिए चयन किया गया. यह मशीन का उपयोग आंगनवाडी केंद्रों में स्वास्थ्य एवं पोषण की जांच के लिए किया जाना है. सभी बाल विकास परियोजनों में GMD (Infantometer, Stadiometer, Mother & Child Weighing Machine)  की आपूर्ति हेतु चयनित कंपनी M/s Nitiraj Engineers Ltd को कार्यादेश निदेशालय की ओर से दी गई है.

क्या है जैम पोर्टल

केंद्र सरकार ने सार्वजनिक ख़रीदारी पर मुख्य रूप से ध्यान देने के उद्देश्य से सरकारी ई-बाजार या ई-मार्केटप्लेस की स्थापना की है. इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी विभागों के अधिकारी आवश्यक सामान्य उपयोग की वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं. इस पोर्टल के साथ केंद्र सरकार ने सभी सरकारी विभागों को संलग्नित कर दिया है, जिससे अब सरकारी एवं सार्वजनिक स्तर पर प्रयोग किये जाने वाले सामान एवं सेवाओं को इस पोर्टल के द्वारा खरीद तथा बेच सकेंगे तथा सभी प्रकार की खरीदारी ऑनलाइन कर सकेंगे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/ba1.jpg"

alt="" width="640" height="640" />

क्या कहते हैं समाज कल्याण निदेशक आंजनेयुलु दोड्डे

समाज कल्याण निदेशक आंजनेयुलु दोड्डे ने बताया कि टेंडर की शर्तें, मूल्य और मशीन की गुणवत्ता के आधार पर आपूर्ति करने वाली कंपनी का चयन किया गया है. यह खरीदारी जैम पोर्टल में टेंडर के माध्यम से की गई है, जिससे सरकार को काफी बचत हुई है. इसे भी पढ़ें – जालसाजी">https://lagatar.in/ed-will-soon-chargesheet-against-the-forgery-djn-group/">जालसाजी

करने वाले DJN ग्रुप पर ED जल्द करेगी चार्जशीट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp