Search

झारखंड में कौशल मिशन के तहत 2.48 लाख लोगों को मिला है जॉब ऑफर

Ranchi: झारखंड में झारखंड स्कील डेवलपमेंट मिशन (कौशल विकास मिशन) के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं में 2 लाख 48 हजार 347 लोगों को जॉब ऑफर मिला है. इसके तहत सभी योजनाओं को मिलाकर 8 लाख 56 हजार 496 लोगों ने निबंधन कराया. इसमें 6 लाख 20 हजार 749 लोग इंरोल्ड हुए. 5 लाख 39 हजार 948 लोगों को ट्रेंड किया गया. तीन लाख 98 हजार 603 लोगों को सर्टिफाइड किया गया. इसमें से दो लाख 48 हजार 347 लोगों को जॉब ऑफर मिला. इसे भी पढ़ें - उपराष्ट्रपति">https://lagatar.in/vice-president-expressed-concern-said-courts-cannot-order-the-president-article-142-nuclear-missile-in-the-hands-of-sc/">उपराष्ट्रपति

ने चिंता जताई, कहा, अदालतें राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकतीं… SC के हाथ में अनुच्छेद 142 न्यूक्लियर मिसाइल
सबसे अधिक डीडीयूकेके योजना में जॉब ऑफर सबसे अधिक डीडीयूकेके (दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र) योजना के तहत जॉब ऑफर मिला है. इस योजना के तहत 3 लाख 67 हजार 580 लोगों की काउंसिलिंग की गई. इसमें तीन लाख 28 हजार 239 इंरोल्ड हुए. दो लाख 95 हजार,702 लोगों को ट्रेंड किया गया. एक लाख 49 हजार 680 लोगों को जॉब ऑफर मिला. वहीं बिरसा (ब्लॉक लेवल इंस्टीट्यूट फॉर रूरल स्कील एक्वीजिशन) योजना के तहत 74,527 लोगों की काउंसिलिंग की गई. इसमें 58,620 इंरोल्ड हुए. 35,042 को ट्रेंड किया गया. 10,239 को जॉब ऑफर किया गया.

किस योजना की क्या है प्रगति

झारखंड स्कील डेवलपमेंट मिशन रजिस्टर्ड- 8,56,496 इंरोल्ड- 6,20,749 ट्रेंड-5,39,948 सर्टिफाइड-3,98,603 जॉब ऑफर-2,48,347 एक्सल (इंप्लोयबिलिटी एक्सीलेंस विथ कॉलेज एजुकेशन एंड लर्निंग) काउंसिलिंग - 9,829 इंरोल्ड-9,301 ट्रेंड- 7,652 जॉब ऑफर-2,379 डीडीयूकेके (दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र) काउंसिलिंग-3,67,580 इंरोल्ड-3,28,239 ट्रेंड- 2,95,702 जॉब ऑफर-1,49,680 एसजेकेवीवाई( सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना) काउंसिलिंग- 2,46,717 इंरोल्ड-2,19,761 ट्रेंड-1,97,099 जॉब ऑफर-86,049 बिरसा (ब्लॉक लेवल इंस्टीट्यूट फॉर रूरल स्कील एक्वीजिशन) काउंसिलिंग-74,527 इंरोल्ड- 58,620 ट्रेंड-35,042 जॉब ऑफर- 10,239 इसे भी पढ़ें - आधार">https://lagatar.in/huge-crowd-gathered-in-kantatoli-for-aadhaar-correction-people-from-ramgarh-deoghar-also-reached/">आधार

सुधार के लिए कांटाटोली में उमड़ी भारी भीड़, रामगढ़-देवघर से भी पहुंचे लोग
Follow us on WhatsApp