सर ने फेसबुक में वीडियो जारी कर छात्रों से की अपील, कहा- प्रदर्शन में ना लें हिस्सा
गुरुवार से 35000 कम केस सामने आये है
गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को कोरोना के 35000 कम केस सामने आये है. बता दें कि गुरूवार को कोरोना के 2.86 लाख नये मामले मिले थे. 573 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. देश में एक्टिव केस 21 लाख 5 हजार 611 है. अब कोरोना से जान गवाने वालों की संख्या 4 लाख 92 हजार 327 हो गई है. अब तक 3 करोड़ 80 लाख 24 हजार 771 लोग ने कोरोना को मात दे दी है. इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/bihar-bandh-students-on-the-road-set-fire-to-tires-shouting-slogans-against-the-government/">बिहारबंद : सड़क पर उतरे छात्र, टायर में लगायी आग, सरकार के खिलाफ कर रहे नारेबाजी
164 करोड़ 44 लाख 73 हजार 216 डोज़ दी जा चुकी हैं
वहीं देश में कोरोना वैक्सीन की रफ्तार भी तेज की जा रही है. देश में अब तक 164 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है. गुरूवार को कल 57 लाख 35 हजार 692 डोज़ दी गईं. जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 164 करोड़ 44 लाख 73 हजार 216 डोज़ दी जा चुकी हैं. इसे भी पढ़ें - मौनी">https://lagatar.in/mouni-roy-married-two-customs-in-one-day-today-there-will-be-a-cocktail-party-in-goa/">मौनीरॉय ने एक दिन में दो रीति रिवाजों से की शादी, आज गोवा में होगी कॉकटेल पार्टी
सबसे ज्यादा केरल और सबसे कम झारखंड में मिले नये मामले
देश में सबसे ज्यादा कोरोना के नये मामले केरल में देखने को मिल रहे है. वहीं झारखंड में सबसे कम नये केस पाये जा रहे है. पिछले 24 घंटे में केरल में 51,739 नए मामले सामने आये है. जबकि 42,653 मरीज स्वस्थ हो गये है. 11 मरीजों की मौत हुई. वहीं कर्नाटक में 38,083 नए मामले मिले है. 67,236 मरीज ठीक हुए है. 49 की मौत हुई है. तमिलनाडु में 25,425 मामले मिले है. 53 मरीजों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में 25,425 नये मामले मिले है. 36,708 मरीज ठीक हुए है. 42 की मौत हुई है. गुजरात में 12,911 मामले मिले है. 22 मरीजों की मौत हुई है. 23,197 मरीज ठीक हुए है. दिल्ली 4,291 मामले आये है. 34 लोगों की मौत हुई. 9,397 लोग ठीक हुए हैं. पश्चिम बंगाल में 3,608 नये मामले सामने आये है. 15,216 लोग ठीक हुए है. 36 लोगों की मौत हुई है. असम में 3,677 नए मामले मिले है. 545 मरीज़ ठीक हुए और 20 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं झारखंड में 892 नए मामले सामने आए है. इस दौरान 2,719 लोग डिस्चार्ज हुए और 5 लोगों की मौत हुई है. इसे भी पढ़ें - Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-892-new-patients-found-in-24-hours-05-deaths-active-cases-12076/">JharkhandCorona Update : 24 घंटे में मिले 892 नये मरीज, 05 मौत, एक्टिव केस 12076 [wpse_comments_template]

Leave a Comment