Search

डीवीसी बोकारो थर्मल में ड्यूटी के दौरान करंट लगने से 2 ठेका कर्मी घायल

Kathara (Bokaro) : डीवीसी बोकारो थर्मल बी प्लांट में कटिंग का काम करवा रही राधा टीएमटी कंपनी के अधीन काम कर रहे दो ठेका कर्मी मंगलवार को करंट लगने से घायल हो गए. घायलों में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी रवि कुमार व मुर्गी फार्म निवासी नकुल राम शामिल हैं. दोनों को इलाज के लिए तुरंत डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों मजदूर बिजली का केबल काट रहे थे, तभी केबल में बिजली प्रवाहित हो हरी थी, जिससे दोनों चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. ज्ञात हो कि ठेका मजदूरों ने पिछले दिनों राधा टीएमटी कंपनी के खिलाफ आंदोलन किया था. मजदूरों का कहना है कि बिना सुरक्षा इंतजाम के कंपनी काम करवा रही है. सेफ्टी अधिकारी टरबाइन के अंदर बैठकर अपनी ड्यूटी नभाते हैं और मजदूरों को साइट पर राम भरोसे छोड़ दिया जाता है. आज की घटना सुरक्षा के प्रति घोर लापरवाही के कारण घटी है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-children-of-dav-school-kathara-took-oath-of-cleanliness/">बोकारो

: डीएवी स्कूल कथारा के बच्चों ने ली स्वच्छता की शपथ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp