Khunti: जिला पुलिस ने आज दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जो किसी अपराध की योजना बना रहे थे. इनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि ये बदमाश पहले से वांछित रहे हैं. दरअसल खूंटी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बाजार टांड़ के पास कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं. और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खूंटी थानेदार जयदीप टोप्पो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. और बाजार टांड़ की घेराबंदी करते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला. इसी दौरान कुछ युवक भागने लगे, जिसमें दो युवकों को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया. हालांकि अन्य तीन लोग भागने में सफल हो गये. पुलिस की तलाशी में इनके पास से दो पिस्टल, गोली और मोबाइल के साथ एक स्कूटी बरामद हुई है.
दो वांछित अपराधी गिरफ्तार
पूछताछ करने पर इन दोनों ने अपना नाम नईम अंसारी और बॉबी सम्स बताया है. दोनों ही खूंटी के ही रहने वाले हैं. खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नईम अंसारी पर पहले भी लूट और चोरी समेत खूंटी थाना में 4 और रांची के धुर्वा हटीया थाना में दो मामले दर्ज हैं. जिसकी तलाश खूंटी और रांची पुलिस को पहले से थी.