2.24 करोड़ लीटर बीयर, 2.30 करोड़ लीटर देशी और 2.35 करोड़ लीटर विदेशी दारू गटक गये झारखंड के शराबप्रेमी
Chulbul Ranchi : झारखंड राज्य में वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 6 करोड़ 92 लाख 52 हजार 327 लीटर शराब की खपत हुई. इसमें सबसे ज्यादा खपत भारत में बनने वाली विदेश शराब (आईएमएफएल) की हुई है, जिसे आम बोलचाल की भाषा में विदेशी शराब कहते हैं. उसकी खपत 2 करोड़ 35 लाख 94 हजार 652 लीटर है. बीयर भी इसी कैटेगरी में शामिल है, पर उसकी डिमांड और बिक्री राज्य में सबसे ज्यादा होने की वजह से उसकी खपत अलग से दर्ज की जाती है. पूरे राज्य में लोगों ने 2020-21 में कुल 2 करोड़ 24 लाख 88 हजार 390 लीटर सिर्फ बीयर पीया. इसके बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली कैटेगरी में है देशी शराब, जिसकी खपत 2 करोड़ 30 लाख 92 हजार 650 लीटर है. विदेशों से आयात शराब (एफएमएफएल) काफी महंगी होती है. महंगी होने के कारण राज्य में इसकी खपत बाकी शराबों के मुताबिक काफी कम है. वर्ष 2020-21 में मात्र 76 हजार 635 लीटर विदेशा शराब की खपत हुई है. इसे भी पढ़ें - शराब">https://lagatar.in/grading-will-be-decided-from-inspector-to-sp-in-bihar-on-action-against-liquor-smugglers/92983/">शराब
इसे भी पढ़ें - रिम्स">https://lagatar.in/patience-of-rims-outsourcing-personnel-broken-medical-chowk-jammed/92952/">रिम्स

Leave a Comment