Chulbul
Ranchi : झारखंड राज्य में वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 6 करोड़ 92 लाख 52 हजार 327 लीटर शराब की खपत हुई. इसमें सबसे ज्यादा खपत भारत में बनने वाली विदेश शराब (आईएमएफएल) की हुई है, जिसे आम बोलचाल की भाषा में विदेशी शराब कहते हैं. उसकी खपत 2 करोड़ 35 लाख 94 हजार 652 लीटर है. बीयर भी इसी कैटेगरी में शामिल है, पर उसकी डिमांड और बिक्री राज्य में सबसे ज्यादा होने की वजह से उसकी खपत अलग से दर्ज की जाती है. पूरे राज्य में लोगों ने 2020-21 में कुल 2 करोड़ 24 लाख 88 हजार 390 लीटर सिर्फ बीयर पीया. इसके बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली कैटेगरी में है देशी शराब, जिसकी खपत 2 करोड़ 30 लाख 92 हजार 650 लीटर है.
विदेशों से आयात शराब (एफएमएफएल) काफी महंगी होती है. महंगी होने के कारण राज्य में इसकी खपत बाकी शराबों के मुताबिक काफी कम है. वर्ष 2020-21 में मात्र 76 हजार 635 लीटर विदेशा शराब की खपत हुई है.
इसे भी पढ़ें – शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई पर बिहार में दारोगा से एसपी तक की तय होगी ग्रेडिंग
रांची, जमशेदपुर और धनबाद में है सबसे ज्यादा खपत
जेएसबीसीएल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य के रांची, जमशेदपुर और धनबाद जिले में सबसे ज्यादा शराब बिकती है. रांची में इसकी खपत लगभग 23 प्रतिशत और जमशेदपुर और धनबाद में लगभग 15 से 16 प्रतिशत है.
जेएसबीसीएल ने तीन कैटेगरी में बांटी है शराब
झारखंड राज्य बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) के अनुसार शराब को विशेषकर तीन हिस्सों में बांटा गया है. पहला देशी शराब (सीएल, कंट्री लीकर), दूसरा फॉरेन मेड फॉरेन लीकर (एफएमएफएल), वैसे शराब जो विदेश में बनकर आते हैं और तीसरा इंडियन मेड फॉरेन लीकर (आईएमएफएल), वैसी शराब जो फॉरेन के हों, पर उसे भारत में ही बनाया जाता है, जैसे व्हिस्की, रम, वोदका आदि.
इसे भी पढ़ें – रिम्स के आउटसोर्सिंग कर्मियों के सब्र का बांध टूटा, मेडिकल चौक किया जाम
JSBCL ग्राहकों को उचित दाम पर असली शराब और लाइसेंस कराता है उपलब्ध
झारखंड राज्य बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) का गठन 26 नवंबर को 2010 को हुआ था. JSBCL ग्राहकों को उनकी मांग के मुताबिक उचित दाम पर असली शराब उपलब्ध काराता है. इसके साथ ही शराब बेचने के लिए लाइसेंस उपलब्ध कराने का काम दिया गया. कॉरपोरेशन के पास 21 जिलों में गोदाम हैं, जहां से राज्यभर की 1429 खुदरा दुकानों में शराब की सप्लाई होती है. JSBCL 39 शराब कंपनियों के साथ राज्य में शराब बेचने का काम कर रही है.
[wpse_comments_template]