Giridih : गिरिडीह इनडोर स्टेडियम में दो दिवसीय सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ. जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की से आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया. मौके पर डीसी रामनिवास यादव, एसडीओ श्रीकांत यशवंत बिशपुते, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव व उपाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार चौधरी मौजूद थे. प्रतियोगिता में जिले भर से लगभग 150 बालक-बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
खिलाड़ियों में उत्साह और जोश दिख रहा है. यह आयोजन सब-जूनियर स्तर के उभरते खिलाड़ियों को अवसर और मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है. टूर्नामेंट का प्रायोजक ओम वैष्णवी नर्सिंग होम के संचालक डॉ. सरवन कुमार हैं. आयोजन में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्य नागेंद्र कुमार, विकास रंजन, रोहित श्रीवास्तव, नीतीश नंदन, अभिषेक कुमार, रोशन कुमार की अहम भूमिका है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment