Search

इस्तीफे के 2 दिन बाद ममता कुलकर्णी को दोबारा मिला महामंडलेश्वर का पद

Lagatardesk : ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद ही उन्हें उनका पद दोबारा मिल गया है. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी . शेयर किये वीडियो में उन्होंने कहा-नमस्ते, मैं श्री यमाई ममता नंद गिरि. दो दिन पहले मेरे पट्टा गुरू डॉ आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी के ऊपर कुछ लोगों ने गलत अक्षेप लगाए थे. उस भावना में आकर मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन उन्होंने वो इस्तीफा नामंजूर कर दिया.  उन्होंने पद पर वापस बैठाने के लिए आभार जताया और कहा कि अपनी आगे की जिंदगी किन्नर अखाड़े और सनातन धर्म के लिए समर्पित रहेंगी ">    

ममता कुलकर्णी ने अपने पद से इस्तीफा दिया था

बतादे की ममता कुलकर्णी ने 10 फरवरी को किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दिया था.उन्होने  अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी
https://www.instagram.com/reel/DF4zJE3vyjU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DF4zJE3vyjU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Mamta Mukund Kulkarni 🔵 (@mamtakulkarniofficial____)

">  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp